Hi दोस्तों स्वागत है आपका inhindistory पर
आज एक बहुत ही motivational प्रेरणा दायीं story inhindi पोस्ट कर रहें जो आपको के जीवन में प्रेरणा स्तत्रो का
कार्य करेगी ।
आज एक बहुत ही motivational प्रेरणा दायीं story inhindi पोस्ट कर रहें जो आपको के जीवन में प्रेरणा स्तत्रो का
कार्य करेगी ।
Table of Contents
धक्का – a moral story in hindi
बहुत समय पहले एक राज्य में एक राजा राज्य करता था। वह बहुत सनकी था । वह अपने अजीबो गरीब हरकतों के कारण काफी कुप्रसिद्ध था । एक बार उसने अपने राज्य में एक बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उसने सभी राज्य के लोगो को आमंत्रित किया । कार्यक्रम बढ़िया चल ही रहा था की उसको एक विचार आया और
उसने घोषणा कर दी की यहाँ उपस्थित कोई भी व्यक्ति यदि उसके बनवाये तालाब को पार कर लेगा तो वह उसे अपना आधा राज्य दे देगा साथ ही अपनी एक लोती पुत्री से उसका विवाह भी कर देगा । घोषणा सुनकर सारी भीड़ तालाब की और भागी पर । तालाब देखकर सब को पसीना आ गया ।
क्योंकि सभी ने देखा की तालाब नरभक्षी मगरमच्छो से भरा पड़ा था । उस भीड़ में से किसी की हिम्मत भी नही हुई की तालाब को पार करना तो दूर उसके पास भी जा सके । राजा ने देखा की कोई भी तालाब पार करने के लिए तैयार नही तो उसने जोर से चिल्लाकर कहा धिक्कार !है धिक्कार! है
सभी को क्या मेरे राज्य में कोई ऐसा वीर नही जो इस तुच्छ तालाब को पार कर सके । राजा ऐसी जोशीली भाषा बोल ही रहा था कि एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी सभी चिल्लाने लगे की इसे बचाओ नही तो ये आज पक्का मर जायेगा , आज ये महान बनने के कारण मारा जायेगा बचाओ इसे बचाओ कोई पर ये क्या युवक ने तालाब में तैरना प्रारम्भ कर दिया ।
और वह तालाब के दूसरी तेजी से बढ़ने लगा । कुछ लोग चिल्लाने लगे अरे ये तो सचमुच बहुत साहसी है । ये पक्का इस तालाब को पार कर लेगा । युवक भी मगरमच्छों से खुद को बचाते हुए तेजी से तालाब को पार कर लेता है। चरों तरफ उस युवक की जय जयकार होने लगती है । राजा बहुत खुश होता है ।
राजा युवक की पीठ थपथपा कर बोलता है ” बहुत खूब तुम बहुत साहसी और वीर हो मैं अपना आधा राज्य तुमको देता हूं साथ ही राजकुमारी का विवाह भी तुम्हारे साथ करता हूं।”
युवक बोलता है -: ” भाड़ में जाओ तुम , भाड़ में जाये तुम्हारा राज्य और भाड़ में जाये राजकुमारी पहले ये बताओ धक्का किसने मारा मुझे।” ☺☺☺☺
Moral of story :- हमारे अंदर बहुत potential होता है । पर हम डर के कारण उसका उपयोग नही करते । जैसे story में युवक के अंदर वो क्षमता थी पर वह उसका उपयोग नही कर रहा था। पर जैसे ही किसी ने उसे धक्का दिया उसने खूंखार मगरमच्छो से भरे तालाब को पार कर लिया । आपके के अंदर भी काफी प्रतिभा है क्षमताएं है बस जरुरत है तो बस एक धक्के की ।
यदि आपको story पसंद आयी हो तो share करें । आपके पास भी ऐसी कोई मजेदार moral story हो तो हमें भेज सकते हैं। हमारा email एड्रेस है [email protected]