सफलता प्राप्त क्यों नही होती
जीवन में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए? क्योंकि अक्सर होता है मेहनत तो करते है पर उसका फल नहीं मिलता है।
जीवन में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए? क्योंकि अक्सर होता है मेहनत तो करते है पर उसका फल नहीं मिलता है।
यह एक बहुत ही अच्छा सवाल किया इसके लिये सबसे पहले आपको यह समझना होगा।
मैं एक उदाहरण देता हूँ
एक किसान है । उसे अपने खेत में फसल तैयार करनी है । तो वो पहले हल चलाकर उस खेत को इस लायक बनायेगा कि उसमें फसल अच्छे से हो सके। खेत को तैयार करने के बाद उसमें बीज बोयेगा । बीज बोने के बाद उसमें खाद और उचित पानी की व्यवस्था करेगा । जब फसल पक जायेगी तो उसे काटेगा और फिर उसे बाजार ले जायेगा। बाजार में उस फसल की कीमत तय होगी । और अब वह कीमत उस किसान को प्राप्त होगी।
अब में आप से कुछ प्रश्न करता हूँ-
- यदि किसान केवल खेत में हल चलाकर छोड़ देता तो क्या उसे लाभ होता?
- चलो मान लो किसान ने हल चलाकर बीज को भी बो दिया। और उसके बाद वो खेत को यूँ ही छोड़ देता तो क्या होता?
- यदि किसान ने खेत को तैयार भी किया, बीज भी बो दिया और खाद पानी की भी उचित व्यवस्था कर दी।फसल तैयार हो गई । इसके बाद यदि किसान यूँ ही छोड़ देगा तो क्या उसे लाभ होगा।
तीनो प्रश्नों के उत्तर में आपका जबाव हो कि किसान को कोई भी लाभ नही होगा । जबकि उसने काभी मेहनत की।
मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि यदि सफलता प्राप्त करनी है तो जब तक प्रयास करते रहो जब तक की आपको सफलता प्राप्त न हो जाये।
आपके दूसरे प्रश्न – मेहनत करने पर भी सफलता प्राप्त क्यों नही होती?
इसका जबाव भी यही है कि हम उस समय मेहनत करना छोड़ देते है जब सफलता के काफी नजदीक होते हैं। जैसे की फसल तैयार हो जाये और उसे हम काटे न। मेहनत के साथ साथ धैर्य रखना सफलता का मूल मंत्र है
बस संक्षेप में इतना कहूँगा कि कितनी ही मुश्किलें आये, आपके दोस्त, रिश्तेदार और यहाँ तक की आपको भी लगने लगे कि आप उस कार्य में सफल नही हो पयोगे फिर भी आप धैर्य रखें और जब तक मेहनत करते रहें जब तक की आप उस कार्य में सफलता प्राप्त नही कर लेते।
कहा भी जाता है कि” महान सफलता उन व्यक्तियों ने प्राप्त की है जो उम्मीद न होते हुए भी अपने कार्य को करते रहे।”
Write by – Gaurav rajput
ये भी पढ़ें –
1. Comfort zone se bahar kaise niklen
2. Success kaise prapt krein
3. Self confidence kaise badhayen
ये भी पढ़ें –
1. Comfort zone se bahar kaise niklen
2. Success kaise prapt krein
3. Self confidence kaise badhayen