virat kohli biography in hindi/virat kohli success story in hindi
Virat kohli को आज दुनिया के best players में गिना जाता है। दाएँ हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज का लोहा आज पूरी दुनिया मानती है। virat kohli के खाते में आज कई national और international रिकॉर्ड है। ये एक मात्र विश्व के बल्लेबाज है जिनके बारे में यह कहा जाता है कि वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट kohli आज भारत की ओर से तीनों format oneday, टी20 और test मैचों में कप्तानी करते हैं।
Virat कोहली का सामान्य जीवन परिचय
Name :- विराट प्रेम कोहली
Nick name -: चीकू
DOB -: 5 NOV 1988
Father name :- प्रेमजी कोहली
Mother name :- सरोज कोहली
Wife :- अनुष्का शर्मा ( marriage 2017)
Height. :- 1.75 m ( 5″9)
Birth place :- दिल्ली
Country. :-. India
शुरुआती जीवन :- virat kohli का जन्म दिल्ली के एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता एक वकील और माँ house wife थी। विराट कोहली का एक भाई विकाश और बढ़ी वहन भावना है। 2006 में virat kohli के पिताजी का देहांत हो गया।
International cricket carrier की शुरुआत :-
Virat कोहली ने अपना पहला one day match श्रीलंका के खिलाफ खेला। उनको इस सिरीज में अचानक मौका मिला क्योंकि सचिन और सहवाग चोटिल हो गए थे। इस सीरीज में विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की । virat kohli अपने पहले वनडे मैच में केवल 12 रन ही बना सके। इस सीरीज के चौथे मैच में कोहली ने अपना पहला international अर्धशतक बनाया । उन्होंने इस मैच में 54 रन की पारी खेली। श्रीलंका में पहली बार भारत श्रीलंका में सीरीज (2008) जीता।
विराट कोहली को t20 के लिए 2010 में जिम्बाम्वे के खिलाफ चुना गया था पहला टेस्ट 2011 में सिडनी में australia के खिलाफ खेला।
खास लम्हें :-
पहला international one day अर्धशतक – श्रीलंका
के खिलाफ
(54) 2008
पहला international one day शतक – श्रीलंका
के खिलाफ
(107) Eden Gardens
2009 में
पहला international शतक – Australia के खिलाफ
116 रन
2012 मे
Challenging time :- virat kohli के लिए सबसे मुश्किल और challenging टाइम वो था । जब वो कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली की और से रणजी मैच खेल रहे थे। उसी समय उनके पिता का देहांत हो गया। फिर भी उन्होंने अपना पूरा मैच खेला । इससे पता चलता है कि विराट किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य और फोकस बनाये रख सकते हैं।
2011 विश्व कप रिकार्ड :- विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने पहले विश्वकप मैच में शतक बनाया।
Virat कोहली के 17 बेहतरीन रिकार्ड :-
1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक, वनडे में 43 (सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर) और टेस्ट में 27 शतक
2. वन क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 (175 पारी), 9000 (194 पारी), 10000 (205 पारी) और 11000 रन (222 पारी) बनाने का रिकॉर्ड
3. दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी, कोहली ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया
4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन (137 पारी) बनाने वाले कप्तान
5. एक टेस्ट में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले के मामले में कप्तान के तौर पर विश्व रिकॉर्ड, कोहली ने 10 बार यह कारनामा किया है
6.कप्तान के तौर पर पहली तीन टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज
7.टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
8. टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से ज्यादा के सबसे ज्यादा स्कोर (22)
9. टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
10. अंतरराष्ट्री क्रिकेट में 50 की औसत से 20000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
11. वन में लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड 26 शतक
12.विराट कोहली ने वनडे सीरीज में 7 बार 300 से ज्यादा रन बनाया है और यह एक विश्व रिकॉर्ड है
13. एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (2818 रन, 2017)
14. ए साल में 6 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान
15 टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक (6)
16 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 0 पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले बल्लेबाज (47 पारी)
Virat कोहली को मिले सम्मानों की लिस्ट :
1. पद्मश्री 2017
2. राजीव गाँधी खेल रत्न 2018
3.Wisden Cricketers of the Year 2019
4. अर्जुन अवार्ड 2013
5.ICC ODI Player of the Year 2012
6.2018 ICC Cricketer of the year virat kohli
7. ICC Test player of the year 2018
8. ICC वनडे प्लेयर ऑफ़ the year 2018
Virat kohli आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। इन्हें आज देश का बच्चा बच्चा जनता है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि वो इसी तरह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते रहें।
6.2018 ICC Cricketer of the year virat kohli
7. ICC Test player of the year 2018
8. ICC वनडे प्लेयर ऑफ़ the year 2018
Virat kohli आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। इन्हें आज देश का बच्चा बच्चा जनता है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि वो इसी तरह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते रहें।
story in hindi.
virat kohli biography in hindi/ virat kohli success story in hindi पसंद आई हो । तो शेयर जरूर करे । यदि आपके पास भी ऐसी hindi story with moral , motivational आर्टिकल हो तो हमें [email protected] पर भेजे हम आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे। धन्यवाद !