हैलो दोस्तो ये कहानी नही बल्कि एक सच्ची घटना है 2 लड़कियों की आत्मा (Ladkiyo Ki Atama) के बारे में । Canada के Niagara Falls के पास स्थित एक टनल की है।
इस टनल का निर्माण सन 1900 के करीब किया गया था। इस टनल को बनाने का मुख्य उद्देश्य था की वहाँ के आस – पास के इलाको में खेती की सिचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।
जब भी सिचाई के लिए पानी की जरूरत होती थी, इसी टनल के द्वारा खेतो तक पानी पहुंचाया जाता था। चूकि यहाँ पे बहुत कम आबादी है इसलिए बस जरूरत के समय ही टनल से पानी खेतो तक पहुंचाया जाता था।
Ladkiyo Ki Atama
बाकि समय टनल के अंदर पानी नहीं रहता था। टनल के बनने और चालू होने के काफी समय बीत जाने के एक दिन वहाँ पे एक ऐसी घटना घटी जिसने सबका दिल दहला के रख दिया।
वैसे तो टनल के निर्माण के समय और उसके बाद भी यहाँ कई छोटे मोटे हादसे हुए पर, एक हादसा ऐसा हुआ जिससे यहाँ के आसपास के लोग अभी तक भुला नहीं पाए।
एक दिन ऐसा हुआ की टनल के पास में ही एक घर में आग लग गई। उस समय उस घर के अंदर एक लड़की थी जो की उस समय सो रही थी, और अचानक आग लगने की जानकारी उसको नही हुई। जैसे ही आग उस लड़की के कमरे तक पहुची और लड़की की नींद खुली तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
वह लड़की आग देख के डर गई और वहाँ से भागने लगी। पर भागते हुए लड़की के कपड़ो मे आग लग चुकी थी। लड़की आग बुझाने के लिए टनल के तरफ भागी ताकि टनल के पानी से वो अपने कपड़ो मे लगी आग बुझा सखे।
पर उस बेचारी की किस्मत खराब समझो या जो भी, उस समय टनल मे पानी नही था। ( यहाँ कहानी है 2 लड़कियों की आत्मा Ladkiyo Ki Atama के बारे में )
वो लड़की वही अपनी जान बचाने के लिए चीखती चिल्लाती रही। इतनी भयंकर चीख़ सुन के आस पास के लोग भी वहाँ पे इकट्ठा हो गए। पर आग ज्यादा लग जाने के कारण कोई भी उस बचा नही पाया, और वह लड़की उस टनल के अंदर तड़पते हुए मर गई।
इसके बाद लोग उस टनल के पास जाने से डरने लगे। मगर फिर भी वहाँ पे सब समान्य ही चलता रहा। काफी समय बीत जाने के बाद वहाँ एक बहुत ही भयंकर दर्दनाक हादसा हुआ। और इस हादसे के बाद वहाँ के लोगो की नींद उड गई।
कहा जाता है की एक दिन वहाँ एक और लड़की की लाश आधी जली हुई मिली। वहाँ आस – पास के लोगो का मनाना है कि एक रात टनल के अंदर कुछ दरिंदो ने मिल कर एक लड़की का सामूहिक बलात्कार किया और बचने के लिए उस लड़की को टनल के अंदर ही जला के मार दिया।
सुबह जब टनल के पास से जलने की बदबु आ रही थी तो लोगो ने वहाँ जा के देखा तो एक लड़की की आधी जली हुई लाश उस टनल के अंदर पड़ी हुई है।
इसके बाद से ही उन दोनो लड़कियों की आत्मा (Ladkiyo Ki Atama) उस टनल के आस – पास ही रहती है। टनल के पास मे अभी भी जलने की बदबु आती रहती है।
स्थानीय लोगो का मानना है की जो भी वहाँ रौशनी करने की कोशिश करता है। उन दोनो लड़कियों की आत्माये (Ladkiyo Ki Atama) उसे परेसान करती है।
एक बार की बात है एक सफाई कर्मचारी उस टनल की सफाई करने टनल के अंदर गया। अंधेरा होने की वजह सफाई के लिए जैसे ही उसने माचिस की तीली जलाई, वैसे ही वहाँ एक भयंकर चीख़ के साथ पूरा टनल गूँज उठा।
और उस कर्मचारी को उसके ठीक उपर एक चिपकिली दिखाई दी। जो की सिर की तरफ से आधी जली हुई थी। उसके बाद सफाई कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागा। उसकी जान तो बच गई, पर उसका मानसिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया।
यह भी पढ़े :
- डर का अहसास
- भूतिया कुर्सी की कहानी
- भटकती हुई आत्मा
- भूतनी का खुनी बदला
- भूत ने किया हमला
- भूतिया किला
- एक थी डायन
- भूतिया हवेली की कहानी
- क्या भूत होते हैं?
- जमीन से निकला भूत
- रास्ते में मिली चुड़ैल
- भूत का छलावा
- मरीज बना भूत
- चुड़ैल की कहानी
- भूत की कहानी
- भूत का स्कूल
- भूत को मिली मुक्ति
- अनसुलझी हवेली
- एक डरावनी रात
- डरावनी हवेली
- कीर्तिका की मौत
- स्कूल वाली चुड़ैल
- भूतिया अस्पताल
- कमरा नंबर – 408
- पानी के बदले मौत
- भूतिया मंदिर की रात
- होटल का भूतिया कमरा
- 3 भूतों की कहानियाँ
सारांश – यह कहानी थी 2 लड़कियों की आत्मा (Ladkiyo Ki Atama) के बारे में जिनकी मौत हो गई थी एक टनल के अंदर। आपको ये कहानी कैसी लगी हमें comment कर के जरूर बताये।