आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं? Self Confidence बढ़ाने के 10 बेहतरीन तरीके
यदि जीवन को भरपूर जीना हो तो आत्मविश्वाश जरुरी है , यदि खुद की अलग पहचान बनानी है तो self confidence जरुरी है स्कूल लाइफ से professional life तक आत्मविश्वास की जरुरत होती है। जिन व्यक्तियों के अंदर आत्मविश्वास नही होता वो तनावग्रस्त हो जाते हैं । उदास रहने लगते हैं उन्हें जीवन नीरस प्रतीत होने लगता है , कोई कार्य करने में मन नही लगता है। जो व्यक्ति आत्मविश्वासी होतें है वो ही अपने जीवन को अपने अनुसार जीते हैं और अपने सपनो को पूरा करते हैं।
क्या होता है आत्मविश्वास ? What is self confidence –
आत्मविश्वास दो शब्दों से मिलकर बना है आत्म + विश्वास जिसका अर्थ होता है स्वयं पर विश्वास । यदि हम को अपने ऊपर विश्वास है तो वो हमारा आत्मविश्वास कह लायेगा। यदि आपको कोई ऐसा कार्य करने के लिए बोला जाये जो आपने कभी नही किया । तो आपके पास दो ऑप्शन होंगे या तो आप बोल दोगे की आप वो कार्य नही कर सकते क्योंकि अपने पहले कभी नही किया । दूसरा ऑप्शन आप बोलो की मैंने ये कार्य पहले कभी नही किया पर मैं कोशिश कार्य को करने की कोशिश जरूर करूँगा।
जब आप first option चुनते हैं तो ये आपके आत्मविश्वास की कमी को बताता है । इस attitude से आप लाइफ में कुछ खास नही कर सकते । पर जब आप second option चुनते हैं तो ये आपके आत्मविश्वास को व्यक्त करता है। आप इस attitude से जीवन में हमेशा बेहतर कर सकते हैं
आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास में अंतर –
जहाँ आत्मविश्वास हमें जीवन में सफल बनाता है उसके विपरीत अतिआत्मविश्वास ( over confidence) हमे ले डूबता है। दोनों में बहुत महिम अंतर है इसलिए ज्यादतर लोग over confidence को confidence समझने लगते हैं।
“यदि आपको लगता है कि आप किसी कार्य को कर सकते हैं तो ये आपका आत्मविश्वास है ।”
” यदि आपको लगता है कि किसी कार्य को आप ही कर सकते हैं ।आपके अलावा कोई और उस कार्य को नही कर सकता। यो ये आपका अतिआत्मविश्वास ( over confidence) है।”
आत्मविश्वास बढ़ाने के 10 बेहतरीन तरीके –
1.सकारात्मक सोच ( Positive thinking ) –
हमेशा पॉजिटिव सोच रखें । जब हम किसी subject के बारे में सकारात्मक सोचते हैं तो हमे एक ख़ुशी महसूस होती । हमारा mind भी हमारी सोच के अनुसार ही कार्य करता है । जब हम सोचते हैं कि मैं ये कार्य सकता हूँ तो mind भी उसी तरह set हो जाता है। और हम उस कार्य को आसानी से कर सकते है । जिससे हमारा confidence और बढ़ता है।
2. बढ़े लक्ष्य को छोटे छोटे लक्ष्य में तोड़कर पूरा करें –
जब हमारे पास कोई बड़ा लक्ष्य होता है तो हमारा आत्मविश्वास कमजोर होने लगता है। जैसे यदि हम ये सोचे की आज हमें 5 घंटे regular पढ़ना है । तो हम थोड़ा देर सही तरीके से पढ़ पाएंगे और हमारा mind हमे अहसास दिलाने लगेगा कि ऐसा करना कठिन है । वही यदि हम इन 5 घण्टो को पांच भाग में बाँट दे अर्थात सोचे कि सिर्फ अभी 1 घंटा पढ़ना है तो हमारे दिमाग को ये बहुत आसान लगेगा और हम इस target को आसानी से पूरा कर लेंगे। इस प्रकार हम एक एक घंटे पढ़कर अपने 5 घण्टे के target को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इससे हमारा confidence बढ़ता है।
3. कार्य को एक निश्चित समय में पूरा करें –
जो भी कार्य करना है उसके लिए पुर्व में ही एक समय निश्चित कर लें और उस कार्य को निर्धारित समय में ही पूरा करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो कुछ ही दिनों में इसका अद्भुत असर आपके जीवन में दिखना शुरू हो जायेगा ।
4. खुद को स्वीकार करना सीखें –
यदि आप मोटे हैं या काले है या जैसे भी है आप best है अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें। जब हम अपनी तुलना दूसरों से करते हैं और दूसरों को अपने से बेहतर मानने लगते है । जिससे हमारा आत्मविश्वास अपने ऊपर कम होने लगता है।
5. दिखावे से दूर रहें –
बहुत सारे लोगो वो दिखाने की कोशिश करते हैं जो हकीकत में वो नही होते। कुछ लोग अपने आपको अमीर दिखाने के लिए बहुत सारा दिखावा करते हैं। जब आप दिखावा करते हैं तो सामने वाले को भी आपकी हकीकत पता होती है। अंत में ऐसा करना आपके आत्मविश्वास को चोट पहुँचता है। आप जैसे है वैसे ही बने।
6. खुद की इज्जत करें –
कहा गया है कि ” जब तक आप अपनी इज्जत नही करेंगे। तब तक दुनिया आपकी इज्जत नही करेगी।”
अपने बारे में कभी भी बुरा भला न कहें जैसे मैं पढ़ने में कमजोर हूँ , मेरी तो किस्मत ही ख़राब है , मुझे से ये काम नही हो पायेगा, मुझे तो कोई पसन्द ही नही करता।
7. ड्रेसिंग पर ध्यान दें –
ड्रेसिंग का मतलब है कि आप जिस स्थान पर जैसी ड्रेसिंग की आवश्यकता हो वहाँ वैसे ही कपड़े पहने । जैसे आप ऑफिस जा रहे हैं तो फॉर्मल कपड़े ही पहने । यदि आप ऐसा करते हैं तो ये आपके confidence को निश्चत रूप से बढ़ाएगा।
8. अच्छी किताबें पढ़े –
किताबें पढ़ने की आदत डालें जब आप अच्छी किताबें पढ़ते है तो आपको अच्छा महसूस होता है । साथ ही साथ आपका ज्ञान भी बढ़ता है । और जब knowledge बढेगा तो confidence तो स्वतः ही बढ़ जायेगा।
9. Discussion में ज्यादा से ज्यादा भाग लें –
किसी subject पर आपके school , collage या office में
Discussion चल रहा हो तो उसमें जरूर भाग ले और अपने विचार रखें इससे बाकि लोग भी आपसे impress होंगे साथ ही साथ आपकी communication skills भी इम्प्रूव होगी।
10. नियमित प्रणायाम और व्यायाम करें –
जब रक हम स्वस्थ नही रहेंगे तब तक कुछ भी कर ले हमारा confidence नही बढ़ सकता। इसलिए सबसे ज्यादा प्राथमिकता अपने स्वस्थ को दें। देर रात तक न जागें जल्दी सोयें और सुबह जल्दी जागने की आदत विकसित करें। साथ साथ योगासन और व्यायाम को भी अपनी daily लाइफ में शामिल जरूर करें।
आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं? Self Confidence बढ़ाने के 10 बेहतरीन तरीके यदि ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो को शेयर जरूर करें। हमारा उद्देश्य मात्र व्यक्तित्व के विकास के लिए बेहतरीन से बेहतरीन जानकारी उपलब्ध कराना है। धन्यवाद!