बेस्ट प्रेरणादायी मंजिल हिंदी कविता | Ruk na Tu Thak na Tu hindi poem
आज हम आपके लिए एक बहुत ही motivational hindi poetry लेकर आये है उम्मीद है आप लोगो को बेहद पसंद आएगी। यह hindi poem आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने हेतु motivate करेगी।
Table of Contents
रुक न तु थक न तु | Ruk na Tu Thak na Tu
रुक न तु , थक न तु तेरे नाम का भी शोर होगा।
तुझ को भी मिलेगी मंजिल , तेरा भी एक दौर होगा।।
अपनी हार से स्वयं को यूँ ही न हताश कर ,
फिर हो जा उठ खड़ा फिर युद्ध का आगाज कर।
जीत हार की छोड़ परवाह ,
स्वयं पर तु विश्वास कर ,
चीर निराशाओं के घोर अंधेरे ,
उम्मीदों का भोर होगा।
रुक न तु , थक न तु तेरे नाम का भी शोर होगा।
तुझ को भी मिलेगी मंजिल , तेरा भी एक दौर होगा।।
युद्ध ही तेरा धर्म है ,
लड़ना ही तेरा कर्म है
इस जीवन युद्ध मे न कभी तेरी हार होगी
या सीख होगी या जीत होगी ।
त्याग अपने डर को तुझे लड़ना होगा ,
कभी गिरना होगा तो कभी उठना होगा।।
चीर निराशाओं के घोर अंधेरे ,
उम्मीदों का भोर होगा।
रुक न तु , थक न तु तेरे नाम का भी शोर होगा।
तुझ को भी मिलेगी मंजिल , तेरा भी एक दौर होगा।।
ये हिंदी कविता tujhe bhi milegi manjil आप लोगो को पसंद आयी होतो पोस्ट को शेयर जरूर करें। यदि आपके पास भी ऐसी कोई hindi poem हो तो हमे send कर सकते हैं। हम आपकी पोस्ट को आपके नाम के साथ पोस्ट करेंगे। हमारी ईमेल id है [email protected]
धन्यवाद