Category Archives: Uncategorized

बेहतरीन english quote in hindi

बेहतरीन english quote in hindi

दोस्तों कुछ बेहतरीन english quote का हिंदी ट्रांसलेशन आप लोगो के साथ share कर रहे हैं
In hindi quotes, quotes, quote
Quotes in hindi
मेरे सामने मत चलो … मैं अनुसरण नहीं कर सकता
मेरे पीछे मत चलो … मैं नेतृत्व नहीं कर सकता
मेरे बगल में चलो … बस मेरा दोस्त बनो
आपकी मर्जी के बिना कोई आपको हीन महसूस नहीं करवा सकता।
बिना पुस्तकों वाला कमरा आत्मा के बिना शरीर के समान है।
 Roy T. Bennett Quote in hindi
 
Quotes in hindi


अपने लक्ष्यों का पीछा करते समय आपके पास पहले से जो कुछ भी है उसके लिए आभारी रहें।
दयालुता का एक यादृच्छिक कार्य, चाहे कितना छोटा हो, किसी और के जीवन पर एक जबरदस्त प्रभाव डाल सकता है।
एलबर्ट केमस
Quotes in hindi

मैं स्वार्थी, अधीर और थोड़ा असुरक्षित हूं। मैं गलतियां करता हूं, मैं नियंत्रण से बाहर हूं और कई बार मुश्किल से निपट पाता हूं। लेकिन अगर आप मुझे अपने सबसे खराब तरीके से नहीं संभाल सकते हैं, तो आपको यकीन है कि नरक मेरे लायक नहीं है।
मैरिलिन मुनरो
Quotes in hindi

हम बहादुरी के सामान्य कृत्यों में विश्वास करते हैं, साहस में जो एक व्यक्ति को दूसरे के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करता है।
वेरोनिका
Quotes in hindi

आप किसी के साथ वर्षों तक, हर रोज़ और फिर भी बात कर सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं होगा कि जब आप किसी के सामने बैठते हैं, तो एक शब्द भी नहीं कह सकते हैं, फिर भी आप उस व्यक्ति को अपने दिल से महसूस करते हैं, आपको ऐसा लगता है आप उस व्यक्ति को हमेशा के लिए जानते हैं …. कनेक्शन दिल से बनता है, जीभ से नहीं।
Quotes in hindi

रवैया एक विकल्प है। खुशी एक चयन है। आशावाद एक विकल्प है। दयालुता एक विकल्प है। देना एक विकल्प है। सम्मान एक विकल्प है। आप जो भी चुनाव करते हैं वह आपको बनाता है। सोच के चुनें।
रॉय टी। बेनेट
Quotes in hindi
अपने डर से मत डरो। वे आपको डराने के लिए नहीं हैं। वे वहाँ हैं आपको बताएंगे कि कुछ इसके लायक है।
सी. जोयबेल सी.
Quotes in hindi

यदि आप खुश रहना चाहते हैं, तो अतीत में न रहें, भविष्य के बारे में चिंता न करें, वर्तमान में पूरी तरह से जीने पर ध्यान दें।
रॉय टी। बेनेट
Quotes in hindi

अधिक मुस्कुराते हुए, कम चिंताजनक। अधिक करुणा, कम निर्णय। अधिक धन्य, कम तनावग्रस्त। ज्यादा प्यार, कम नफरत।
रॉय टी। बेनेट
Quotes in hindi

हमें खुद को उन लोगों से प्यार करने की इजाजत देनी चाहिए जो वास्तव में हमसे प्यार करते हैं, वे लोग जो वास्तव में मायने रखते हैं। बहुत समय के लिए, हम लोगों द्वारा हमें प्यार करने के लिए लोगों की अपनी खुद की खोज से अंधे हो जाते हैं, जो लोग भी मायने नहीं रखते हैं, जबकि हर समय हम बर्बाद करते हैं और जो लोग हमसे प्यार करते हैं उन्हें फुटपाथ पर खड़े होकर हमें भीख माँगना पड़ता है सड़कों में! इस पर विराम लगाने का समय आ गया है। यह समय हमारे लिए है कि हम खुद को प्यार करें।
सी। जोयबेल सी।
Quotes in hindi
अन्य लोगों की भावनाओं का सम्मान करें। यह आप के लिए कुछ भी नहीं मतलब हो सकता है, लेकिन यह उनके लिए सब कुछ मतलब हो सकता है।
रॉय टी। बेनेट
Quotes in hindi

अपनी खुशी की जिम्मेदारी लें, इसे कभी दूसरे लोगों के हाथों में न डालें।
रॉय टी। बेनेट,
Quotes in hindi

यदि आपके पास पहले से मौजूद चीज़ों के लिए आभारी नहीं हैं, तो आपको लगता है कि आप और अधिक खुश होंगे।
रॉय टी। बेनेट,
Quotes in hindi


सुधार करें, बहाने नहीं। सम्मान की चाह रखें, न कि आकर्षण की।
रॉय टी। बेनेट,
Quotes in hindi

जीवन आसान और अधिक सुंदर हो जाता है जब हम अन्य लोगों में अच्छाई देख सकते हैं।
रॉय टी। बेनेट
Quotes in hindi

अपने दिल का पालन करें, अपनी आंतरिक आवाज़ सुनें, दूसरों के बारे में क्या सोचते हैं, इसकी परवाह करना बंद करें।
रॉय टी। बेनेट,
Quotes in hindi

अन्य लोगों की अपेक्षाओं और विचारों को अपने निर्णयों को प्रभावित न करने दें। यह तुम्हारा जीवन है, उनका नहीं। वही करें जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है; वह करें जो आपको जीवित और खुश महसूस कराए। दूसरों की अपेक्षाओं और विचारों को सीमित न करें जो आप हैं। यदि आप दूसरों को बताते हैं कि आप कौन हैं, तो आप उनकी वास्तविकता जी रहे हैं – आपकी नहीं। लोगों को खुश करने के अलावा और भी बहुत कुछ है। दूसरों के बताए मार्ग पर चलने से कहीं अधिक जीवन है। अभी जो आप अनुभव कर रहे हैं, उसके मुकाबले जीवन के लिए बहुत कुछ है। आपको यह तय करने की आवश्यकता है कि आप अपने लिए कौन हैं। संपूर्ण प्राणी बनो। साहसिक।
रॉय टी। बेनेट
Quotes in hindi

पीछा करना जो आपके दिल को पकड़ता है, न कि आपकी आँखों को पकड़ता है।
रॉय टी। बेनेट,
Quotes in hindi
क्रोध, पछतावा, चिंता, और शिकायत में अपना समय बर्बाद मत करो। जीवन दुखी होने के लिए बहुत छोटा है।
रॉय टी। बेनेट
यदि आपको post पसंद आयी हो तो शेयर करें। आपके पास कोई motivational hindi story या article हो तो हमें inhindistory.com की official email id [email protected] पर भेज सकते हैं। हम आपकी story को आपके नाम सहित अपनी website पर post करेंगे ।
धन्यवाद!







shubhash chandra bos 123rd birth anniversary

shubhash chandra bos 123rd birth anniversary :-

shubhash chandra bos 123rd birth anniversary, quote in hindi


आज पूरा देश 23rd जनवरी 2020 को शुभाष चंद्र बोस की 123rd birth anniversary  मना रहा है। 
सुभाष चंद्र का जन्म 23 jan 1897 में cuttack odisa में हुआ और 18 aug 1945 को नेताजी का स्वर्गवास एक विमान दुर्घटना के कारण हो गया।
देश की आजादी में शुभाष चंद्र बोस का अतुलनीय योगदान रहा। लोग उन्हें प्यार से नेताजी कहकर बुलाते थे।  वह 1938 से 1939 तक indian national congress के president रहे। 21 oct 1943 को नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया। शुभाष चंद्र का प्रसिद्ध qoute था 

“तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आजादी दूँगा।”

                                    शुभाष चंद्र बोस 

शुभाष चंद्र बोस के लिए लिखी गई प्रसिद्ध कविता:-

नेताजी का तुला दान

देखा पूरब में आज सुबह,
एक नई रोशनी फूटी थी।
एक नई किरन, ले नया संदेशा,
अग्निबान-सी छूटी थी॥
एक नई हवा ले नया राग,
कुछ गुन-गुन करती आती थी।
आज़ाद परिन्दों की टोली,
एक नई दिशा में जाती थी॥
एक नई कली चटकी इस दिन,
रौनक उपवन में आई थी।
एक नया जोश, एक नई ताज़गी, 
हर चेहरे पर छाई थी॥
नेताजी का था जन्मदिवस,
उल्लास न आज समाता था।
सिंगापुर का कोना-कोना, 
मस्ती में भीगा जाता था।
हर गली, हाट, चौराहे पर,
जनता ने द्वार सजाए थे।
हर घर में मंगलाचार खुशी के, 
बांटे गए बधाए थे॥
पंजाबी वीर रमणियों ने,
बदले सलवार पुराने थे। 
थे नए दुपट्टे, नई खुशी में,
गये नये तराने थे॥
वे गोल बांधकर बैठ गईं, 
ढोलक-मंजीर बजाती थीं।
हीर-रांझा को छोड़ आज,
वे गीत पठानी गाती थीं।
गुजराती बहनें खड़ी हुईं,
गरबा की नई तैयारी में।
मानो वसन्त ही आया हो,
सिंगापुर की फुलवारी में॥
महाराष्ट्र-नन्दिनी बहनों ने, 
इकतारा आज बजाया था। 
स्वामी समर्थ के शब्दों को, 
गीतों में गति से गाया था॥
वे बंगवासिनी, वीर-बहूटी,
फूली नहीं समाती थीं। 
अंचल गर्दन में डाल, 
इष्ट के सम्मुख शीश झुकाती थीं-
“प्यारा सुभाष चिरंजीवी हो, 
हो जन्मभूमि, जननी स्वतंत्र! 
मां कात्यायिनि ऐसा वर दो, 
भारत में फैले प्रजातंत्र!!”
हर कण्ठ-कण्ठ से शब्द यही,
सर्वत्र सुनाई देते थे। 
सिंगापुर के नर-नारि आज, 
उल्लसित दिखाई देते थे॥
उस दिन सुभाष सेनापति ने, 
कौमी झण्डा फहराया था। 
उस दिन परेड में सेना ने, 
फौजी सैल्यूट बजाया था॥
उस दिन सारे सिंगापुर में, 
स्वागत की नई तैयारी थी। 
था तुलादान नेताजी का,
लोगों में चर्चा भारी थी ॥
उस रोज तिरंगे फूलों की, 
एक तुला सामने आई थी॥ 
उस रोज तुला ने सचमुच ही, 
एक ऐसी शक्ति उठाई थी-
जो अतुल, नहीं तुल सकती थी,
दुनिया की किसी तराजू से! 
जो ठोस, सिर्फ बस ठोस,
जिसे देखो चाहे जिस बाजू से!!
वह महाशक्ति सीमित होकर, 
पलड़े में आन विराजी थी।
दूसरी ओर सोना-चांदी, 
रत्नों की लगती बाजी थी॥
उस मन्त्रपूत मुद मंडप में,
सुमधुर शंख-ध्वनि छाई थी। 
जब कुन्दन-सी काया सुभाष की,
पलड़े में मुस्काई थी॥
एक वृद्धा का धन सर्वप्रथम,
उस धर्म-तुला पर आया था। 
सोने की ईटों में जिसने,
अपना सर्वस्व चढ़ाया था॥
गुजराती मां की पांच ईंट,
मानो पलड़े में आईं थीं। 
या पंचयज्ञ से हो प्रसन्न, 
कमला ही वहां समाई थीं!!
फिर क्या था, एक-एक करके, 
आभूषण उतरे आते थे। 
वे आत्मदान के साथ-साथ, 
पलड़े पर चढ़ते जाते थे॥
मुंदरी आई, छल्ले आए, 
जो पी की प्रेम-निशानी थे। 
कंगन आए, बाजू आए,
जो रस की स्वयं कहानी थे॥
आ गया हार, ले जीत स्वयं, 
माला ने बन्धन छोड़ा था। 
ललनाओं ने परवशता की,
जंजीरों को धर तोड़ा था॥
आ गईं मूर्तियां मन्दिर की,
कुछ फूलदान, टिक्के आए। 
तलवारों की मूठें आईं, 
कुछ सोने के सिक्के आए॥
कुछ तुलादान के लिए, 
युवतियों ने आभूषण छोड़े थे। 
जर्जर वृद्धाओं ने भेजे, 
अपने सोने के तोड़े थे॥
छोटी-छोटी कन्याओं ने भी, 
करणफूल दे डाले थे। 
ताबीज गले से उतरे थे, 
कानों से उतरे बाले थे॥
प्रति आभूषण के साथ-साथ, 
एक नई कहानी आती थी। 
रोमांच नया, उदगार नया, 
पलड़े में भरती जाती थी॥
नस-नस में हिन्दुस्तानी की, 
बलिदान आज बल खाता था। 
सोना-चांदी, हीरा-पन्ना, 
सब उसको तुच्छ दिखाता था॥
अब चीर गुलामी का कोहरा, 
एक नई किरण जो आई थी।
उसने भारत की युग-युग से, 
यह सोई जाति जगाई थी॥
लोगों ने अपना धन-सरबस, 
पलड़े पर आज चढ़ाया था। 
पर वजन अभी पूरा नहीं हुआ, 
कांटा न बीच में आया था॥
तो पास खड़ी सुन्दरियों ने, 
कानों के कुण्डल खोल दिए। 
हाथों के कंगन खोल दिए, 
जूड़ों के पिन अनमोल दिए॥
एक सुन्दर सुघड़ कलाई की,
खुल ‘रिस्टवाच’ भी आई थी। 
पर नहीं तराजू की डण्डी, 
कांटे को सम पर लाई थी॥
कोने में तभी सिसकियों की, 
देखा आवाज़ सुनाई दी। 
कप्तान लक्ष्मी लिए एक,
तरुणी को साथ दिखाई दी॥
उसका जूड़ा था खुला हुआ, 
आंखें सूजी थीं लाल-लाल! 
इसके पति को युद्ध-स्थल में, 
कल निगल गया था कठिन काल!!
नेताजी ने टोपी उतार, 
उस महिला का सम्मान किया। 
जिसने अपने प्यारे पति को, 
आज़ादी पर कुर्बान किया॥
महिला के कम्पित हाथों से, 
पलड़े में शीशफूल आया! 
सौभाग्य चिह्‌न के आते ही, 
कांटा सहमा, कुछ थर्राया!
दर्शक जनता की आंखों में,
आंसू छल-छल कर आए थे। 
बाबू सुभाष ने रुद्ध कण्ठ से, 
यूं कुछ बोल सुनाए थे-
“हे बहन, देवता तरसेंगे, 
तेरे पुनीत पद-वन्दन को। 
हम भारतवासी याद रखेंगे, 
तेरे करुणा-क्रन्दन को!!
पर पलड़ा अभी अधूरा था, 
सौभाग्य-चिह्‌न को पाकर भी। 
थी स्वर्ण-राशि में अभी कमी, 
इतना बेहद ग़म खाकर भी॥
पर, वृद्धा एक तभी आई, 
जर्जर तन में अकुलाती-सी। 
अपनी छाती से लगा एक, 
सुन्दर-चित्र छिपाती-सी॥
बोली, “अपने इकलौते का, 
मैं चित्र साथ में लाई हूं। 
नेताजी, लो सर्वस्व मेरा, 
मैं बहुत दूर से आई हूं॥ “
वृद्धा ने दी तस्वीर पटक, 
शीशा चरमर कर चूर हुआ! 
वह स्वर्ण-चौखटा निकल आप, 
उसमें से खुद ही दूर हुआ!!
वह क्रुद्ध सिंहनी-सी बोली, 
“बेटे ने फांसी खाई थी! 
उसने माता के दूध-कोख को, 
कालिख नहीं लगाई थी!! 
हां, इतना गम है, अगर कहीं, 
यदि एक पुत्र भी पाती मैं! 
तो उसको भी अपनी भारत-
माता की भेंट चढ़ाती मैं!!”
इन शब्दों के ही साथ-साथ, 
चौखटा तुला पर आया था! 
हो गई तुला समतल, कांटा, 
झुक गया, नहीं टिक पाया था!!
बाबू सुभाष उठ खड़े हुए, 
वृद्धा के चरणों को छूते!
बोले, “मां, मैं कृतकृत्य हुआ, 
तुझ-सी माताओं के बूते!!
है कौन आज जो कहता है, 
दुश्मन बरबाद नहीं होगा! 
है कौन आज जो कहता है, 
भारत आज़ाद नहीं होगा!!”
 भारत माता के ऐसे वीर सपूत को लाखों बार नमन।
जय हिंद जय भारत।

Safalta ke niyam….

                                      Safalta ke niyam



   सफलता के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को follow करना होता है हर व्यक्ति जीवन मे सफल होना चाहता है पर कुछ ही लोग ऐसा कर पाते हैं क्योंकि bahut कम लोगो को सफलता के नियम पता होते है भौतिकी के नियम की तरह सफलता के भी नियम होते हैं आज जो सफल व्यक्ति हैं उन्होंने कहीं न कहीं न कहीं किसी न किसी रूप मे इन नियम को जरूर फॉलो किया है आज मै गौरव आप के साथ सफलता के नियम share कर रहा हूँ मुझे विश्वाश है कि ये नियम आप को सफलता प्राप्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगें।


1.law of aim—-:



  यह सफलता प्राप्त करने का सबसे महत्वपूर्ण law है एक minute सोचिये की आप को कहीं जाना है पर आप को ये नही पता की कहाँ जाना है तो आप कहाँ पहुँचोगे कहीं भी नहीं पहुँच पयोगे या फिर कहीं भी पहुँच जाओगे एक minute सोचिये की आप को delhi जाना है अब आप कहाँ पहुँचोगे genral सी बात है delhi ही पहुँचोगे यह छोटी सी बात है पर समझों तो यह बताती है कि यदि हमको पता हो की कहाँ जाना है तो हम निश्चित ही वही पहुँचते है जहां हमे जाना है आप को जानकर हैरानी होगी की 80-90% लोगों को यही नही पता होता कि उनको जिंदगी मे करना क्या है कहाँ पहुँचना है यकीन मानिए यदि आप ने यह निश्चित कर लिया कि आपको जिंदगी मे कहाँ जाना है क्या हासिल करना है तो मे गारन्टी देता हूं कि आप 100% वहां पहुँच जायेगे उस सफलता को प्राप्त कर लेंगे तो दोस्तों सफलता प्राप्त करने के लिए अपना एक निश्चित gaol सेट करें। जितने भी सफल व्यक्ति है उनके बीच ये common चीज है कि उन सब को पता था कि उन्हें क्या करना है अपनी लाइफ मे goal कैसे सेट करें अपनी लाइफ मे यह जानने के लिए मेरी अगली पोस्ट जरूर पढ़े         
   

2.law of focusing goal–: 

एक बार goal सेट करने के बाद उस goal पर फोकस करना बहुत जरूरी होता है यदि आप ने gaol तो सेट कर लिया पर उस पर ध्यान नही दे रहे तो दोस्तों कुछ नही हो सकता एक बार gaol सेट करने के बाद हमारा पूरा ध्यान हमारे goal पर होना चाहिए हम रात दिन हमारा goal दिखना चाहिए वैसे ही जैसे अर्जुन को चिड़िया की आँख ही दिख रही थी जब उनके गुरु ने अर्जुन को चिड़िया के आँख मे निशाना लगाने के लिए बोला हालात कैसे ही हो पर हमारा ध्यान हमेशा हमारे goal पर होना चाहिए।

3.law of hardworking–: 

 यदि आपने अपना goal भी सेट कर लिया उस पर फोकस भी है फिर भी आप अपने लक्ष्य को जब तक नही पा सकते जब तक की उसके लिए कड़ी मेहनत न करें एक munite सोचिये की आप को खाना खाना है आप ने सोच भी लिया उस पर पूरा ध्यान भी है पर क्या खाना अपने आप बन जायेगा नही न same condition होती है  जब हम कोई goal तो सेट कर लेते हैं पर hard work नही करना चाहते सोचिये यदि धीरू भाई ambhani ने सिर्फ सोचा होता और उसके लिए हार्ड वर्किं नही की होती तो क्या उनका नाम आज देश का हर एक बंदा जानता नही न तो दोस्तों सोच को परिणाम मे convert करने के लिए hard working बहुत जरुरी है इसके बिना लक्ष्य प्राप्त करने की प्रायिकता लगभग शुन्य होती है ज्यादातर व्यक्ति इसलिए असफल होते है क्योंकि वो अपने goal को achieve करने के लिए उतने effort नही देते जितने की उस goal को achieve करने के लिए आवश्यक है मान लीजिए की आपको कोई टेबल उठानी है तो आपको उतना बल लगाना आवश्यक है जितना की उस टेबल को उठाने के लिए आवश्यक है वैसे ही सफलता प्राप्त करने के लिए इतने input देना आवश्यक है जितने की उस सफलता के लिए आवश्यक है उससे कम effort हैं तो आप सफलता प्राप्त नही कर सकते तो दोस्तों यदि आप किसी काम मे असफल हो रहें हैं तो सिंपल सा मतलब है कि आप आवश्यक effort नहीं लगा रहे यकीन मानिए जब आवश्यक हार्ड वर्किंग करेंगे तो दुनिया मे ऐसी कोई वास्तु या लक्ष्य नही जिसे आप प्राप्त न कर सकें पर आप को हार्ड वर्किंग करनी ही पड़ेगी ऐसे बचने का कोई दूसरा उपाय नहीं।

4.law of avoide nagativity–:  

सफलता के नियम का यह 4th नियम है यदि आप को सच मे कोई बढ़ा goal achieve करना है तो नकारात्मक विचारों से बचना होगा आप के आसपास ऐसे बहुत लोग होंगे जो आपका मजाक udayege आप को कमजोर साबित किया जायेगा आप को बोला जायेगा की आप ऐसा कभी नही कर सकते आप को काफी सारे example दिए जायेंगे ज्यादातर ऐसे लोग ही मिलेंगे जो आपका मनोबल तोड़ेंगे ये लोग आप के दोस्त रिश्तेदार पडोसी कोई भी हो सकता है तो ऐसे मे स्वाभाविक है कि अच्छे अच्छे व्यक्ति का भी मनोबल टूट जाएगा पर आप को हार नही माननी आपको सिद्ध करना होगा की आप सही थे और वो गलत ऐसे लोगो की बातों को ज्यादा serious लेने की जरूरत नहीं क्योंकि जब आप सफल होंगे तब इनके विचार बदल जाएंगे ज्यादातर व्यक्ति इसलिए कोई बड़ा काम नही कर पाते क्योंकि उनके आस पास वाले व्यक्ति उन मे इतनी नकारात्मकता भर देते हैं कि वो अपने बारे मे वैसा ही सोचने लगते हैं जैसा की दूसरे लोग सोचते हैं लेकिन आप को यदि सफलता प्राप्त करनी है तो ऐसे लोगो से थोड़ी दूरी बनानी आवश्यक है ऐसे लोगो से दोस्ती करें जो आपको support करे और आप उन लोगो के बारे मे सोचें जिन्होंने विपरीत condition मे भी बड़े से बड़े goal achieve किये ये जरूर सोचें कि यदि वो कर सकतें हैं तो आप भी सकतें हैं ।
         
         दोस्तों मुझे पूरा विश्वाश है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन 4 law को ईमानदारी से फॉलो करता है तो कोई भी goal अपनी जिंदगी मे achieve कर सकता है जो व्यक्ति आज बहुत सफल है वो हमारे ही बीच से है किसी दूसरे गृह से नही आये यदि वो कर सकतें हैं तो आप भी कर सकतें है आप को भी उतनी ही हार्ड वर्किंग करनी पड़ेगी जितनी उन्होंने की यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर और comment जरूर करें।
                                       Writer-gaurav rajpoot

Life changing quotes

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके के लिए कुछ life changing quotes in hindi में लेकर आये है । जो आपको positivity से भर देंगे।
समय आपका भी आएगा।थोड़ा इंतजार तो करो।
@गौरव राजपूत