Table of Contents
IP UPSC और STATE PSC Exam के लिए बेस्ट प्रेरणादायक Quotes in hindi
UPSC का पुरा नाम UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION ( संघ लोक सेवा आयोग ) और STATE PSC का पूरा नाम ( राज्य लोक सेवा आयोग है) ये दोनों ही EXAM लेते है । UPSC का EXAM भारत के अत्यधिक प्रतिष्ठित EXAM में से एक माना जाता है । जिससे यह आईएएस और आईपीएस जैसे अधिकारियों की भर्ती करता है।
जबकि state psc डिप्टी कलेक्टर , एस डी एम , डी एस पी जैसे अधिकारियों की भर्ती करता है।
इन दोनों ही एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों बहुत अधिक मेहनत के साथ साथ खुद को मोटीवेट रखने की भी बहुत आवश्यकता होती है। आज हम ऐसे छात्रों के लिए मोटिवेशनल हिंदी quotes ले कर आये है। जो आपको इन एग्जाम की तैयारी करने के लिए प्रतोसाहित करेंगे।
UPSC और STATE PSC के लिए बेस्ट हिंदी QUOTES –
QUOTES 1. – ” छोटी मोटी सरकारी सरकारी नौकरी करना IMPORTANT नही है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे ये ज्यादा IMPORTANT है।”
![]() |
QUOTES 2. – ” लोक सेवा आयोग की परीक्षा आपको एक बढ़ा अधिकारी बनाती है। इसलिए मेहनत भी आपको वैसी ही करनी पड़ेगी।”
QUOTES 3. ” आप लाखों से बेहतर हैं ये सिद्ध करने की परीक्षा UPSC कहलाती है।”
QUOTES 4. – ” लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक युद्ध है जो आपको स्वयं से लड़ना है।”
QUOTES 5. – ” यदि आप अपने सुख चैन , दोस्त , रिस्तेदारों और रात की नींद को नही त्याग सकते तो लोक सेवा आयोग की परीक्षा आपके लिए नही है।”
QUOTES 6. – ” मेहनत और लगन के साथ साथ आपके धैर्य की परीक्षा भी लेता है । लोक सेवा आयोग।”
QUOTES 7. – ” लोकसेवा आयोग की परीक्षा रूपी इस महाभारत में NCERT कृष्ण हैं।”
QUOTES 8. – ” दुनिया को अपनी औकात बताना है । तो लोक सेवा आयोग की परीक्षा CLEAR करो।”
QUOTES 9. – ” आज जो आपका मजाक उड़ाते हैं। कल वो आपके ऑफिस के सामने हाथ जोड़े खड़े होंगे। लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक बार निकालो तो सही।”
QUOTES 10. – ” अकेले पड़ जाओगे कोई साथ नही देगा होंसले टूटने लगेंगे पर फिर आपको ये जंग जीतनी है बस ये याद रखना।”
QUOTES 11. – ” लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक नशा है। आप कभी नही समझ पयोगे साहब।”
QUOTES 12. – “LIFE सिर्फ एक बार मिलती है । बनाना है तो इसी लाइफ में कुछ बड़ा बनो।”
QUOTES 13. – ” किस्मत पर भरोसा मत करो , करना ही है भरोसा तो अपनी मेहनत पर करो।”
QUOTES 14. – ” इतिहास गवाह है हार न मारने की जिद्दी ने ही लोगो को महान बनाया है।”
QUOTES 15. ” जब तक आपका अपने आपको कंट्रोल नही कर सकते तब तक आप अपनी जिंदगी को कंट्रोल नही कर सकते।”
QUOTES 16. – ” बढे से बढ़ा सपना देखो । क्योंकि आपके सपने से ही आपकी औकात का पता चलता है।”
@ Gaurav rajput
यदि अपको upsc और state psc quotes इन हिंदी पोस्ट पसन्द आयी हो तो आपके दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारा एक मात्र उद्देश्य आपको motivate करना है ताकि आप आप अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद!