नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए hindi best quotes लेकर आये हैं। ये hindi best quotes for life आपके जीवन मे सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने में हेल्प करेंगे। इन quotest को आप watsapp और facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Nice line – गरीब मीलों चलता है
भोजन पाने के लिए,
अमीर मीलों चलता है,
उसे पचाने के लिए,
किसी के पास खाने के लिए
एक वक्त की रोटी नहीं,
किसी के पास एक रोटी
खाने के लिए वक्त नहीं।
कोई अपनो के लिए,
अपनी रोटी छोड़ देता है।
कोई रोटी के लिए
अपनो को छोड़ देता है
दौलत के लिए
सेहत खो देता है
सेहत पाने के लिए
दौलत खो देता है।
जीता ऐसे है जैसे कभी मरेगा नहीं,
और मर ऐसे जाता है जैसे कभी जीया ही नहीं।
एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती
एक मिनट में लिया गया फैसला, जिन्दगी बदल देता है।
Hindi best quotes for life -:
1. स्वयं को कभी कमजोर साबित
मत होने दें क्योंकि..
डूबते सूरज को देखकर लोग
– घरों के दरवाजे बंद करने लगते हैं !
2. मुझे जिंदगी का तजुर्बा तो
नहीं पर इतना मालूम है,
छोटा इंसान बडे मौके पर
काम आ सकता है।
3. न तेरी शान कम होती,
न रुतबा घटा होता ..
जो गुस्से में कहा,
वही हंस के कहा होता ..
4. हमारी हैसियत का अंदाजा …
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते
जो हर किसी के हो जाएं …
5. कुछ लोग खुद को शेर समझते है,
मगर हम वो इन्सान है,
जो शेरों को भी कुत्ते जैसा घुमाते है
6.बात उन्ही कि होती है
जिनमे
कोई बात
होती है।
7. शाखों से टूट जाये।
वोपत्ते नहीं है हम,
डन आधीयों से कहीं दो जरा
अपनी औकात मे रहे
8. हथियार तो शौक के लिये रखते है
खौफ़ के लिये तो नाम हि काफ़ी है
9.औकात की बात न करो जिस दिन हम अपनी औकात पर आ गए न तो तुम अपनी औकात भूल जाओगे।
10. कुछ जल्दी ही मिल जाये तो क्या मजा
मजा तो बेसब्री से इंतजार करने में है।
11. आँखों में न देखो हमारी …ऐसे
कसम से तुमको भी हमसे इश्क हो जायेगा।
13. स्वयं को कभी कमजोर साबित
मत होने दें क्योंकि..
डूबते सूरज को देखकर लोग
– घरों के दरवाजे बंद करने लगते हैं !
14. जिंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है.
तमन्ना रखो समंदर की गहेरइ को
छुने की,
किनारो पे तो बस जिंदगी की
शुरुआत होती है..
15. मैं वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो
क्यूँ की-जीतने का मज़ा तभी है, जब हारने का रिस्क हो..
16. हर दिन अपनी जिन्दगी को
एक नया ख्वाब दो,
चाहे पुरा ना हो
पर आवाज तो दो
एक दिन पूरे हो जायेगा
सारे ख्वाब तुम्हारे
सिर्फ एक शुरुआत तो दो।
17. रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर
समंदर भी आयेगा।
थक कर न बैठ ये मंजिल के मुशाफिर
मंजिल भी मिलेगी.
और मिलने का मजा भी आयेगा।
18. शाम सूरज को ढलना सिखाती है.
शमा परवाने को जलना सिखाती है.
गिरने वालो को तकलीफ़ तो होती है.
पर
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
19. ऐ वक्त
तू कितना भी सताले हमें
लेकिन याद रख…
किसी दिन हम तुझे
बदलने पर मजबूर कर देंगे।
20. क्या खुब कहा है दोस्ती के लिए…….
“तू गलतीसे भी कन्धा न देना
मेरे जनाजे को एदोस्त ….
कही फिर जिन्दा न हो जाऊ
तेरा सहारा देखकर…”
21. नदी में पानी मीठा रहता है
क्योंकि वो देती रहती है,
सागर का पानी खारा रहता है
क्योंकि वो लेता रहता है,
नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है
क्योंकि वो रुका रहता है..!
अपना जीवन भी वैसा ही है,
देते रहेंगे तो मीठे लगेंगे
लेते रहेंगे तोखारे लगेंगे
रुके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे..!
22. “तुम्हारे दिल की चुभन
भी ज़रूर कम होगी,
किसी के पाँव से काँटा
निकाल कर देखो.”
23. फिर उड़ गयी नींद
ये सोच कर…!!!
सरहद पर बहा वो खून
मेरी नींद के लिए था…!!!
24. आप जो करने से डरते हैं उसे करिए
और करते रहिये अपने डर पर विजय
पाने का यही सबसे पक्का और तेज
तरीका हैं जो आज तक खोजा गया हैं.
25. हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
26. लोग शायद ही कभी
सफल होते हैं जब
तक कि जो वो कर रहे
हैं उसमें आनंद ना लें.
27. शानदार बात
जीवन में “तकलीफ़” उसी को
आती है, जो हमेशा “जिम्मेदारी”
उठाने को तैयार रहते है,
और जिम्मेदारी लेने वाले कभी
हारते नही, या तो “जीतते” है, या
फिर “सीखते” है.।
28. वक्त की एक सचाई यह भी है
कि-
एक बाप चार बच्चो को पाल सकता है
मगर चार बच्चे मिलकर
एक बापको नही पाल सकते
29. ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं,
अन्दर के सारे गमछुपा के मिलते हैं,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती हैं,
शायद इसी लिए वो
नज़र झुका के मिलतें हैं.
30. ऐ ज़िन्दगी तेरे जज़्बे
को सलाम!!
पता है कि मंज़िल
मौत है….
फिर भी दौड़ रही है ….!!!!
31.दिल दुखाने की आदत नहीं हैं हमारी,
हम तो सदा प्यार से पेश आते हैं..
अंदाज तो आप के बदले बदले हैं,
बीना बात किये ही चले जाते हैं…
32. “,
बस यही दो मसले,
ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना
ख्वाब मुकम्मल हुए,
वक़्त ने कहा,
काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा,
काश थोड़ा
“वक़्त होता”
33. रिश्तों की खुबसूरती
एक-दूसरे की बात
बर्दाश्त करने में है.
खुद जैसा इंसान
तलाश करोगे तो
अकेले रह जाओगे..
34. “ज़िन्दगी में खुद को कभी
किसी इंसान का आदी
मत बनाना..
…क्यूंकि इंसान बहुत
खुदगर्ज है..
जब आपकी पसंद करता
है
आपकी बुराई भूल जाता
है.
और जब आपसे नफरत
करता है
तो आपकी अच्छाई भूल
जाता है
35. मुझे किसी को मतलबी
कहने का कोई हक़ नहीं,
मैं तो खुद अपने रब को
मुसीबतों में याद करता हूँ,,
36. – इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता
है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
ऐपीजे अब्दुल कलाम
37. दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं
जो कभी मुरझाते नहीं और
अगर जो मुरझा गए तो उसका
कोई इलाज नहीं।
पहला- *’नि:स्वार्थ प्रेम’*
और दूसरा – * अटूट विश्वास’
38. “इच्छा पूरी नही होती है
तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है
तो लोभ बढ़ता है
इसलिए जीवन की हर तरह कि
स्थिति में धैर्य बनाये रखना ही
श्रेष्ठता है।
39. चिराग से ना पूछो बाकी तेल
कितना है
साँसों से ना पूछो बाकी खेल
कितना है
पूछो.उस कफन में लिपटे मुर्दे
जिंदगी में गम और
कफन में चैन कितना है
40. फ़िलहाल
मासूम सी हँसी,बेवजह ही कभी,होठों पे खिल जाती है
अंजान सी खुशी,बहती हुई कभी,साहील पे मिल जाती है
ये अंजानासा डर,अजनबी हैं मगर खूबसूरत है जी लेने दे,
ये लम्हा फिलहाल जी लेने दे…
गुलज़ार साहब
41. मैं फकीरों से भी सौदा करता हूँ!
अक्सर, वह एक रुपये में लास दुआएं देता है।
42. जो लोग
अच्छे होते
हैदिमाग
वाले अक्सर
उनका जम
करफायदा
उठाते है
43. आहिस्ता चल
ए जिंदगी,
कुछ कर्ज चुकाने
बाकी हैं,
कुछ के दर्द
मिटाने बाकी है,
कुछ फर्ज निभाने
बाकी है।।
44.पैर की मोच और छोटी सोच,
हमें आगे बढ़ने नहीं देती
टुटी कलम और औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती।
काम का आलस और पैसो का लालच,
हमें महान बनने नहीं देता।
अपना मजहब उंचा और गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती
45. ठोकरें खा कर भी ना संभले
तो मुसाफ़िर का नसीब;
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़
निभा ही दीया।
46. ” अच्छी किताबें
और सच्चे दोस्त
तुरंत समझ में नहीं आते।”
47. दुर्योधन ने श्री कृष्ण की पूरी
नारायणी सेना मांग ली थी।
और अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण
को मांगा था।उस समय
भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन की
चुटकी (मजाक)
लेते हुए कहा:-
हार निश्चित हैं तेरी, हर दम
रहेगा उदास |माखन दुर्योधन
ले गया, केवल छाछ बची
तेरे पास ।अर्जुन ने कहा :-
हे प्रभु जीत निश्चित हैं मेरी,
दास हो नहीं सकता उदास ।
माखन लेकर क्या करूँ,
जब माखन चोर हैं मेरे पास ।
jay shree krishna
48. बहुत ही सुन्दर वर्णन है.
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए…..
अभिमान मर जाएगा
आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए…..
पत्थर दिल पिघल जाएगा
दांतों को आराम देकर देखिए…..
स्वास्थ्य सुधर जाएगा साल
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए…..
क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए…..
खुशियों का संसार नज़र आएगा.
49. प्रहलाद जैसा
विश्वास हो
भीलनी जैसी
आस हो
द्रोपदी जैसी
पुकार हो
मीरा जैसा
इंतजार हो
तो कृष्ण को
आना ही
पड़ता है
50. न “मॉग” कुछ “जमाने” से
‘ये” देकर “फिर” “सुनाते” हैं
“किया” “एहसान” “जो” एक
“बार”
वो “लाख” बार “जताते” “है”
“है” “जिनके” पास “कुछ”
“दौलत”
“समझते” हैं “भगवान” हैं
“हम”
“ऐ” “बन्दे” तू “मॉग”
“अपने””ईश्वर” से
“जहाँ” मॉगने “वो” भी
“जाते” है..
51. प्रहलाद जैसा
विश्वास हो
भीलनी जैसी
आस हो
द्रोपदी जैसी
पुकार हो
मीरा जैसा
इंतजार हो
तो कृष्ण को
आना ही
पड़ता है
52. फिर से मुझे मिट्टी में
खेलने दे ऐ ज़िंदगी
ये साफ सुथरी ज़िंदगी
मिट्टी से ज़्यादा
गंदी नज़र आती है।
53.हजारो में मुझे
सिर्फ एक
वो शख्स चाहिए
जो मेरी गैर मौजूदगी में
मेरी बुराई
न सुन सके
54. पूरी दुनिया की सबसे खुबसूरत
जोड़ी कौनसी है?
‘मुस्कराहट और आंसू
इन दोनों का एक साथ मिलना
मुश्किल है,
लेकिन जब ये दोनों मिलते है वो पल
सबसे खुबसूरत होता है।
55. जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमा भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए..!!
56. हमें जमीर बेचना.. आया ही नहीं वरना,
दौलत कमाना इतना..भी मुश्किल नहीं।
57. जिन्दगी हर हाल में ढ़लती है,
जेसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
गिले शिकवे कितने भी हों,
हर हाल में हसते रेहना क्योंकि..
जिन्दगी ठोकरों से ही संभलती है।
58. शायद फिर वो तक़दीर
मिल जाये ,जीवन के वो
हसीं पल मिल जाएँ,
चल फिर से बैठे वो क्लास कि
लास्ट बैंच पे, शायद फिर से वो
पुराने दोस्त मिल जाएँ
59. यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना
बोली-
भरनी पड़ती है उडान बार-बार
तिनका तिनका उठाना होता है,
60. तूफान में ताश का घर नहीं बनता
रोजे से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता
दुनिया को जीतने का हौसला रखो
एक हार से कोई फ़क़ीर और एक
जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
61. तमन्ना ने जिंदगी के
आँचल में सिर रख कर पूछा
“मैं कब पूरी होउंगी”
जिंदगी ने हँसकर जवाब दिया
“जो पूरी हो जाये वो तमन्ना ही क्या…
62. अपनी तो ज़िन्दगी अजीब कहानी है
जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है
हँसते भी
तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये
इन आखों में इतना पानी है….
63. सिखा ना सकी जो उम्र भर
तमाम किताबें मुझे,
फिर करीब से कुछ चेहरे पढ़ें
और ना जाने कितने सबक
सीख लिए
64. कल न हम होगे न कोई गिला होगा
सिफ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे है, चलो हंस कर बिता ले.
जाने कल जिदगी का क्या फैसला होगा
65.जिंदगी उसी को अजमाती है, जो हर मोड़ पर चलना
जानते हैं, कुछ पाकर तो हर कोई खुश रहता है, पर
जिंदगी उसी की है जो सबकुछ खोकर भी मुस्कुराना
जानते है…
66. जिंदगी में कभी उदास मत होना
कभी किसी बात पर निराश मत होना!
जिंदगी संघर्ष हैं चलती रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना!
67. जिन्दगी मे शांति से जीने के
2 ही तरीके है।
1.माफ कर दो उनको जिनको
तुम भुल नहीं सकते।
2 भुल जाओ उनको
जिनको तूम माफ
नहीं कर सकते
68. मैंने जिन्दगी से
पूँछा कि “तू इतनी
कठिन क्यों है”
जिन्दगी ने हँसकर कहा
क्योंकि दुनिया
आसान चीजों की
कद्र नहीं करती
69.उदास लम्हो की ना कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल कर रखना
किसी की जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोच कर तुम अपना ख्याल रखना!
70.इस जमाने में किसी से भी
वफा की उम्मीद ना करो मेरे
दोस्तों, क्योंकि वो वक्त
कुछ और ही था जब मकान
कच्चे मगर लोग सच्चे हुआ
करते थे।
71.अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का
सकून टूढनें चले थे, नींद ही गवा बैठे।
72. बहुत कुछ सिखाया
जिन्दगी के सफ़र
अनजाने ने, वो किताबों
में दर्ज था ही नहीं जो
पढ़ाया सबक ज़माने ने!
73. स्कूल का वो बैग
फिर से थमा दे माँ..
यह जिंदगी का बोझ
उठाना मुश्किल है…
74. “माचिस की ज़रूरत
यहाँ नहीं पड़ती
यहाँ आदमी
आदमी से जलता है”
75. जो हो गया उसे सोचा नही करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हांसिल उन्हें होती है सफलता जो
वक्त और हालात पर रोया नहीं करते
76. जीवन में सिर्फ
जीना ही मायने
नहीं रखता
बल्कि सच्चाई के साथ
जीना ज्यादा
मायने रखता है
78. गान अर्पित, प्राण अर्पित
रक्त का कण-कण
समर्पित
चाहता है देश की धरती
तुझे कुछ और भी दूं
79. कड़वा सच
अगर.आपकी वजह से
किसी की जिन्दगी में
कोई तकलीफ़ आए तो
उसकी ज़िन्दगी से ऐसे
निकल जाना चाहिए
जैसे कभी उसकी
ज़िन्दगी में आए ही नहीं
80. .ऐसा छात्र जो प्रशन पूछता है
वह पांच मिनिट
के लिए मुर्ख रहता है
लेकिन जो पूछना ही नहीं वह
जिंदगी भर मुर्ख रहता है
81. करीब इतना रही कि रिश्ते में
प्यार रहे
दूर भी इतना रहो कि
आने का इंतजार रहे
रखो उम्मीद रिश्तो के दरम्यान
इतनी कि टूट जाये
उम्मीद मगर बरकरार रहें
82. जब हम यह सोचते है
कि हम सब कुछ जानते है
तो हम अपने अंदर कि
जीवन को नए
सिरे से देखने कि इच्छा
को खो देते है
83. निंदा उसी कि होती है
जी जिन्दा है
मरने के बाद ती
सिर्फ तारीफ़ कि जाती है
84. इन्शान हमेशा जिन्दगी में दो
चीजो से हारता है
पहला वक्त और दूसरा प्यार
वक्त कभी किसी का नहीं होता
और प्यार हर किसी से नहीं
किया जा सकता
85. कमाल का हौसला दिया
रब ने इंसानों की वाकिफ
हम अगले पल से नहीं
और वादे कर लेते है जन्मों के
86. दोस्त….
दोस्त एक ऐसा चोर होता है;
जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी, जिंदगी से दर्द,
और बस चले तो हाथों की लकीरों
से मौत तक चुरा ले।
87. प्रतिभा के बल पर कुर्सी
प्राप्त की जा सकती है,
परंतु कुर्सी के बल पर
प्रतिभा प्राप्त
नहीं की जा सकती!
88. हंसकर जीना दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।
जिंदगी के हर पल को खुशी से बिताओ
रोने का टाइम कहां, सिर्फ मुस्कुराओ
चाहे ये दुनिया कहे पागल आवारा
बस याद रखना जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
89. बोझ कितना भी हो
लेकिन कभी उफ तक नहीं करता,
किंधा बाप का साहब…
बड़ा मजबूत होता है।
90. हर किसी को खुश करना
शायद हमारे वश मे न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से
दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश मे है ।।
91. ईश्वर कहते है उदास ना हो “मै ” तेरे साथ हैं…
सामने नही आस पास हूँ….
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर…
मै कोई और नही तेरा विश्वास हूँ…!!!
92. जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी.
93. मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है
और भाग्य लिफ्ट की तरह
किसी समय लिफ्ट तो
बंद हो सकती है
पर सीढ़ियां हमेशा उँचाई
की तरफ ले जाती है।
94.जीवन में पीछे
देखो,”अनुभव”मिलेगा।
जीवन मे आगे देखो
तो,”आशा”मिलेगी
दायें-बायें देखो तो, “सत्य”मिलेगा
स्वयं के अन्दर देखो तो परमात्मा”
और आत्मविश्वास मिलेगा
95. नदी जब रास्ता छोड देती है.
राह में चट्टान तक तोड देती है.
कुछ करने की ठान लीजीये अगर.
तो जिंदगी हर रास्ते को मोड देती है
96. यूँ तो
पत्थरकिभी
तक़दीर
बदलशकती है,
शर्त
ये है कि
उसे
दिलसे तराशा जाये…
97. कामयाब व्यक्ति की
सिर्फ चमक लोगों
को दिखाई देती है।
उसने कितने अंधेरे देखे,
यह कोई नहीं जानता है.
98. अपनी गलतियों से
तक़दीर को बदनाम मत
करो….
क्योंकि तक़दीर तो खुद
हिम्मत की मोहताज
होती है…
99. जीत निश्चित हो तो,
कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित
हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…
100.जो पत्थर आपकी मजिल के रास्ते में
बाधाडालता हो! और
आपको उसी पत्थर को मजिल की सीडी
बनाना आजाए तो वो ही पत्थर आपको
आपकी मंजिल तक पहुंचा देगा!
101. कठिनाइंया जब आती है तो कष्ट देती है,
पर जब जाती है तो, आत्मबल का ऐसा
उत्तम पुरष्कार दे जाती हैं जो उन कष्टो
और दुःखो की तुलना में हजार गुना
ज्यादा मूल्यवान होती है।
.