Chudail Ki Kahani In Hindi 2024 – चुड़ैल की कहानी

चुडैल की कहानी ( Chudail ki kahani ) एक लोकप्रिय हिंदी कहानी है जो की पीढ़ियों से चली आ रही है। ये कहानियाँ भारतीय कथाओं पर आधारित हैं और इसमें चुड़ैलों, डायन और भूतो के बारे में बताया जाता है।

इन कहानियों का उपयोग अक्सर बच्चों को डरवाने या उनका मनोरंजन करने के लिए किया जाता है। चुड़ैल की कहानियाँ हमेशा से ही लोगो को के लिए एक रोमांच का विषय बनी रहती है।

इन कहानियो को अधिकतर भारत के ग्रामीण छेत्रो में सुनाया जाता है। कई लोग चुड़ैलों की कहानियाँ सुनने के बाद ऐसा सोचते है की सच में चुड़ैल होती है, और कई लोग इसे बस अफवाह की तरह देखते है।

हम अपने inhindistory.com ब्लॉग में चुड़ैल, भूतो की कहानिया लिखते रहते है ताकि आपलोगो का मनोरंजन हो सके। हम इस पोस्ट में 5 चुड़ैल की कहानी ( chudail ki kahani ) साझा करेंगे।

5 चुड़ैल की कहानी ( chudail ki kahani )

1. लाश खाने वाली चुड़ैल।

राहुल नाम का एक लड़का था, उसे भूतो के बारे में जानने का बड़ा शौख था। वह हमेशा भूतो और चुड़ैलों की कहानिया पढता रहता। वह यह जानना चाहता था की भूत होते भी है या ये सब बस एक मनगढंत कहानी है।

लोग बाग़ बस एक डर का माहौल बनाने के लिए ही ऐसा कहते की चुड़ैल होती है। वो यही सब सोचता रहता था। इस बात का पता लगाने के लिए उसने एक तरकीब निकाली, उनसे अपने दोस्त से कहा।

कि पास के कब्रिस्तान आज रात हम दोनों चलेंगे और पूरी रात वहा जाग के पता करेंगे की चुड़ैल होती है की नहीं। उसका दोस्त साथ चलने के लिए तो तैयार हो गया पर कब्रिस्तान के अंदर जाने से मना कर दिया।

राहुल राजी हो गया। जैसे ही रात हुई दोनों कब्रिस्तान के पास पहुंच गए। राहुल अंदर चला गया और राहुल का दोस्त वही कब्रिस्तान के बाहर इंतजार करने लगा।

कुछ घंटे बीत जाने के बाद राहुल के दोस्त ने राहुल को कॉल किया और उससे पूछा भाई क्या ? चुड़ैल दिखी। राहुल ने जवाब दिया नहीं। इसपे उसके दोस्त ने राहुल को बोला तू बाहर आजा, घर चलते है हम लोग मुझे बहुत नींद आ रही है। पर राहुल ने अपने दोस्त से कहा तुझे नींद आ रही है तो बाहर ही सो जा।

आज मुझे पूरी रात यही रुकना पड़ा तो भी मैं रुकूंगा। मुझे आज पता करना ही है की चुड़ैल होती है की नहीं। और जैसे ही मुझे चुड़ैल दिखाई देगी मई भाग के तेरे पास आ जाऊंगा।

इसके बाद राहुल का दोस्त कब्रिस्तान के बाहर ही सो गया। और राहुल अंदर चुड़ैल का इंतजार करने लगा। काफी समय चुड़ैल का इंतजार करने के बाद राहुल को नींद आने लगी और राहुल वही सो गया।

अभी राहुल की नींद लगी ही थी की उसे वहा पे फावड़े से जमीन खोदने की आवाज आने लगी। राहुल ने उठ के बैठ गया और उसने देखा की एक सफ़ेद साडी पहनी हुई औरत फावड़े से एक कब्र खोद रही है।

राहुल ध्यान से देखने लगा की आखिरकार ये औरत कब्र क्यों खोद रही है। थोड़ी देर में उस औरत ने कब्र से एक लाश को बाहर निकला और जंगली जानवरो की तरह आवाज करके उस लाश को नोच नोच के खाने लगी।

इतना भयंकर नजारा देख के राहुल के हाँथ पैर कांपने लगे। डर से पसीना – पसीना हुआ राहुल चुप चाप झाड़ियों में छुपा रहा और हनुमान चालीसा पढता रहा।

वो भगवान से बस यही मना रहा था की, हे भगवान आज बचा लो आज के बाद कभी भी कब्रिस्तान में नहीं आऊंगा। काफी देर तक चुड़ैल ने उस मुर्दे को खाया और फिर बचे हुए आधे मुर्दे के शरीर को कल खाने के लिए उसे वापस कब्र में गाड़ने लगी तभी राहुल के साथ एक हादसा हो गया।

राहुल का दोस्त राहुल का हाल चाल पूछने के लिए राहुल को कॉल कर दिया। कॉल की आवाज सुनते ही वो चुड़ैल राहुल के तरफ देखी। झाड़ियों में छुपे होने के कारन राहुल ने सोचा चुड़ैल उसे देख नहीं पायेगी। पर ऐसा नहीं था। पालक झपकते ही वो चुड़ैल राहुल के सामने खड़ी हो गई।

चुड़ैल को अपने नजदीक देख कर राहुल का शरीर ठंडा पड़ गया और वो वही पे जम गया। चुड़ैल आराम से राहुल का हाँथ पकड़ कर अपने साथ उसे ले जाने लगी, राहुल बिना किसी विरोध के उसके साथ जाने लगा।

चुड़ैल आधी खाई हुई लाश के कब्र के पास पहुंची और उस मुर्दे की लाश को बाहर फेंक दिया और राहुल को उस कब्र में दफन करने के लिए राहुल को कब्र के अंदर सुलाने लगी।

तभी वापस से राहुल का कॉल आया। मोबाइल की रिंग टोन सुन के राहुल को होश आया और वो चिल्लाते हुए वहाँ से भागने लगा। राहुल जिधर भी भागता चुड़ैल उसके सामने खड़ी हुई मिलती।

अब राहुल को उसकी मौत सामने नजर आ रही थी। राहुल चिल्लाते हुए अपने दोस्त के तरफ भागा। तभी राहुल की आवाज सुन के उसका दोस्त कब्रिस्तान के अंदर आ गया और राहुल को देखा वो पागलो की तरह इधर उधर भाग रहा है।

उसने राहुल को एक जोर से तमाचा मारा और उससे पूछा चिल्लाते हुए ऐसे क्यों भाग रहा है मैं यही तेरे पास तो हु। राहुल ने अपने दोस्त को बताया यहाँ सच में चुड़ैल है। इतना सुनते ही राहुल के दोस्त ने राहुल का हाँथ पकड़ा और दोनों कब्रिस्तान के बहार भाग गए।

सीधा अपने घर गए, राहुल ने घर पहुंच के सारी घटना अपने दोस्त को बताई उसके बाद वो दोनों कभी भी उस कब्रिस्तान के आस पास भी नहीं गए। चुड़ैल की कहानी ( chudail ki kahani )

2. लड़की की आत्मा। चुड़ैल की कहानी ( chudail ki kahani )

यह एक सच्ची घटना है। मोहन नाम का एक ऑटो ड्राइवर, ऑटो चला के उससे जो पैसा कमाता उससे अपना घर चलता था। और ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में उसने रात को भी ऑटो चलाने लगा। रात में सवारी कम मिलते थे जिससे उसका ज्यादा फायदा नहीं हो पा रहा था।

इसलिए उसने अगली रात को पास के ही शहर में रेलवे स्टेशन पे चला गया। काफी देर से उसे कोई सवारी नहीं मिली। रात बहुत हो चुकी थी एक लास्ट ट्रैन आने वाली उस ट्रैन की सवारी के लिए मोहन स्टेशन में इंतजार करने लगा।

बरसात का मौसम होने की वजह से वहां जोर जोर से बारिश होने लगा। तभी ट्रैन भी आ गई। कुछ ही देर में एक सुन्दर से लड़की मोहन के पास आई और उससे बोली। मुझे सोहागपुर जाना है। मोहन ने उस लड़की से कहा, सोहागपुर जाने के लिए रात का किराया 800 रूपये है।

लड़की ने उससे कहा ठीक है अभी मेरे पास सिर्फ 500 रूपये ही है, मैं घर पहुंच के आपके बचे हुए 300 रुपए भी दे दूंगी। इतना सुनते ही मोहन ने लड़की से कहा ठीक है, ” मैडम ” मैं आपको सही सलामत आपके घर तक पंहुचा दूंगा।

इसके बाद मोहन ने लड़की को ऑटो में बैठाया और उसके घर की तरफ चल दिया, रास्ते में लड़की उस ऑटो ड्राइवर से बात करती रही। उसने अपना नाम पूजा बताया। ऐसे ही बात करते करते कुछ ही देर में उस लड़की का घर भी आ गया।

लड़की ऑटो से उतरी और बाकि के पैसे लेने के लिए घर के अंदर चली गई, और मोहन वही बाहर ऑटो में इंतजार करने लगा। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वो लड़की बाहर नहीं आई तो मोहन ने घर का दरवाजा खटखटाया।

घर के अंदर से एक औरत बाहर निकली। मोहन उससे बोला, यहाँ एक लड़की मेरे ऑटो से आई है उसके 300 रूपये बाकि वो पैसे लेने अंदर गई थी पर अभी तक वापस नहीं आई, आप मेरे पैसे मुझे जल्दी से दिलवा दो मुझे लेट हो रहा है।

इस पर उस औरत ने कहा कौन सी लड़की यहाँ तो बस मेरे पति और मैं ही रहते है, फिर मोहन ने कहा उसने अपना नाम पूजा बताया था। ईतना सुनते ही वो औरत हैरान हो गई, उसने मोहन को अपने घर के अंदर ले जा के दीवाल पे टंगी अपनी अपनी बेटी की फोटो दिखाई, वो फोटो देखते ही मोहन बोला हाँ ये वही लड़की है।

तब तक उसके पति भी अपने कमरे से बाहर आ गए और उन्होंने बताया, ये कैसे हो सकता है, ये हमारी बेटी है ये 3 साल पहले अपनी पढाई पूरी कर के हमारे घर आ रही थी तभी एक ट्रक से उसका एक्सीडेंट हो गया, वो अब मर चुकी है। ये सुनते ही मोहन के होश उड़ गए और वो वहां से भाग निकला।

जैसे ही वो ऑटो के पास पंहुचा उसके शीट पे बचे हुए 300 रूपये रखे थे। पैसे देख के मोहन की और हालत खराब हो गई, वो पैसा वही फेक के मंत्र पढ़ते हुए वहां से भाग गया, उसके बाद मोहन ने कभी भी रात में ऑटो नहीं चलाया।

3. कौन थी वो ?

यह एक चुड़ैल की कहानी ( chudail ki kahani ) है। यह कहानी बहुत साल पुरानी है। अंकित नाम का एक लड़का था, अंकित का उसकी माँ के अलावा कोई भी नहीं था।

इसलिए अंकित पढाई पूरी होने पे अंकित की माँ ने उसकी शादी कर दी। अंकित भी पढ़ाई पूरी होने पे अपनी नौकरी की तलाश करने करने लगा। जल्द ही उसकी नौकरी पास के ही शहर में लग गई।

अंकित अब अपने गांव से ही रोज नौकरी के लिए जाता, पर शहर आने जाने में ही उसका बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता, इसलिए उसने अपने परिवार के साथ शहर में ही किराये के माकन में रहने का फैसला किया।

जल्दी ही उसे एक किराये का घर मिल गया अंकित की माँ और उसकी बीबी को भी वो घर पसंद आया इसलिए दूसरे ही दिन वो लोग वह शिफ्ट हो गए। उस घर में कुछ दिन तो सब नार्मल चला।

पर एक दिन सुबह सुबह जब अंकित ऑफिस गया। उसकी बीबी किचन में काम कर रही थी, तो उसके सामने से एक तेजी से गुजरी, उसने सोचा शायद उसकी सास होगी, और अपने काम में लग गई, कुछ समय बाद ऐसा फिर से हुआ, लगा कोई औरत दौड़ते हुए किचन के पास से निकली।

अंकित की बीबी एक दम से डर गई, और अपनी सास को आवाज लगाने लगी, पर उधर से कोई जवाब नहीं आया। फिर उसने अपनी सास को सारे कमरे में देखा तो उसकी सास कही नहीं दिखी।

पत्नी ने अपनी सास को फ़ोन किया और पूछा आप कहा है, उसकी सास ने जवाब दिया मैं तो सुबह ही मंदिर आ गई थी बस थोड़े ही देर में घर पहुंचने वाली हूँ।

रात के समय अंकित की पत्नी ने इस घटना के बारे में अंकित को बताया। अंकित ने पत्नी का वहम समझ के इस बात पे ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अगले दिन फिर से ऐसा हुआ। तो उसकी पत्नी बिना खाना बनाये ही किचन से बाहर निकल गई।

जब सास वापस आई तो उसने पुछा तुम बाहर क्यों बैठी हो और खाना क्यों नहीं बनाया, पत्नी से सास को सारी बात बता दी। सास हसते हुए बोली अरे बेटी ऐसा कुछ नहीं होता, शायद तुम थक गई हो इसलिए ऐसा लग रहा है तुम्हे, तुम आज आराम करो खाना मै बना दूंगी।

इतना बोल के सास किचन में खाना बनाने चली गई है, जब वो खाना बना ही रही थी तभी उसके ऐसा लगा जैसे उसके बालो को कोई बहुत तेज से खींच के हसते हुए वहां से भागा है।

अब उसकी सास भी बहुत घबरा गई, और उसने अंकित को फ़ोन कर के सारी बाते बताई, अंकित तुरंत ऑफिस से छुट्टी ले के घर वापस आ गया। आस पास वाले से पूछने पे पता चला की इससे पहले जो परिवार यहाँ रहता था उनके घर की एक औरत की मौत किचन में आग लगने की वजह से हो गई थी।

बस फिर क्या था अंकित तुरंत ही उस घर को खाली कर के वापस आपने गावं चला गया, और बाद में उसने एक शहर के बीच एक अच्छा सा घर किराये से ले के रहने लगा।

4. ऑटो में मिली चुड़ैल। चुड़ैल की कहानी ( chudail ki kahani )

ये कहानी है राहुल की। राहुल कई सालो से एक लोकल न्यूज़ ऑफिस में काम करता था। एक शाम जब ऑफिस की छुट्टी होने वाली थी तो, अचानक से एक जरुरी काम आ गया जिसे सिर्फ राहुल ही कर सकता था। इसलिए राहुल को ऑफिस से निकलने में रात के 2 बज गए।

रात के 2 बजने के कारन राहुल को घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था, तभी कुछ देर में एक ऑटो राहुल की तरफ आता हुआ दिखा, राहुल ने ऑटो वाले को रोका और उसे अपने घर तक छोड़ने के लिए कहा। ऑटो वाला राहुल को ऑटो में बैठा के उसके घर की तरफ चल दिया।

कुछ दूर चलने के बाद रास्ते में 2 औरत मिली, वो भी ऑटो वाले को हाँथ देकर रुकने का इसारा किया, तभी ऑटो वाले ने राहुल से पुछा सर इनके लिए ऑटो रोकू या नहीं। राहुल ने कहा अरे इन्हे भी बैठा लो बेचारी रात में कहा भटकेंगी। फिर ऑटो वाले उन दोनों औरतो से बात की उनको बीच रास्ते में ही उतरना था।

फिर दोनों औरते राहुल के बगल में आ के बैठ गई। राहुल इधर उधर ध्यान ना देते हुए अपने फ़ोन में न्यूज़ देख रहा था। कुछ ही देर में रेलवे क्रासिंग आया वहां एक औरत उतर गई, राहुल इन सब बातो पे ध्यान ना देते हुए अपना न्यूज़ पढ़ने में लगा रहा।

तभी रेलवे क्रासिंग खुला ऑटो कुछ दूर आगे बढ़ा ही था की, दूसरी औरत ने राहुल के पैर पे अपना पैर रखा और उससे कहा भैया अपने उस औरत के पैर देखे, राहुल ने जवाब दिया नहीं क्यों क्या हुई ? वो कहने लगी उस औरत के दोनों पैर उलटे थे, फिर राहुल ने कहा तो इसमें क्या हुआ अगर पैर उलटे थे तो।

तब उस औरत ने कहा भैया सिर्फ चुड़ैल के पैर उलटे होते है, उस औरत की बात सुनते ही राहुल हस पड़ा और कहा ऐसा कुछ नहीं होता। औरत ने गुस्से में आ के कहा की अच्छा ये बात है तो, मेरे पैर देखो राहुल ने उस और के पैरो की ओर देखा उस औरत के भी पैर उलटे थे।

फिर राहुल ने उस औरत के चेहरे की तरफ देखा, एक दम डरावना चेहरा, पीले पीले दांत, चेहरे की चमड़ी फटी हुई थी। इतना भयनाक दृश्य देख के राहुल वही बेहोश हो गया।

तभी ऑटो के सामने वो दूसरी चुड़ैल भी आ गई उसको देख के ऑटो ड्राइवर जोर से चिल्लाया और ऑटो सामने के एक पेड़ से टकरा गई। वो दोनों वही बेहोश हो गए,

जब उन्हें होश आया तो वो दोनों हॉस्पिटल में भर्ती थे। ऑटो का एक्सीडेंट होने की वजह से उन दोनों को चोट लग गई थी। उसके बाद राहुल कई दिनों तक, डरा हुआ रहता था, और रात को अच्छे से सो नहीं पता था।

5. चुड़ैल की हवेली। चुड़ैल की कहानी ( chudail ki kahani )

एक समय की बात है शहर से कुछ दूरी पे एक पुरानी हवेली थी, उस हवेली में कोई नहीं रहता था, काफी समय से वो हवेली बंद पड़ी थी।

उस हवेली का मालिक उसे बेचना चाहता था, पर उस हवेली को कोई खरीदने के लिए तैयार नहीं था, क्यों की सब का मानना था की उस हवेली में एक चुड़ैल रहती है।

हवेली का मालिक उसे बहुत ही काम दाम में बेचने को तैयार था फिर उस हवेली को किसी ने नहीं खरीदा, ये बात बाद उस शहर में रहने वाले एक ह्रदय रोग विशेष्ज्ञ डॉक्टर को पता चली।

चुकी वो एक महान डॉक्टर थे और उन्हें भूत प्रेतों में विश्वास नहीं था। और वो हवेली बहुत ही सस्ते दाम में मिल रही थी तो उन डॉक्टर ने उस हवेली को खरीद लिया।

हवेली काफी बड़ी थी और बहुत सुन्दर थी इसलिए उन्होंने हवेली की सफाई और पोताई करवाई। और वहां रहने चले गए, उनका कोई नहीं था इसलिए वो वहां अकेले ही रहते थे। हवेली में जाने से पहले उन्होंने ने गृह प्रवेश के लिए पूजा पाठ भी करवाया था जिसमे बहुत लोग आये थे।

पर किसी को ऐसा डर का अहसास नहीं हुआ। कुछ दिन बीत जाने के बाद एक रात जब वो अपने गार्डन में बैठे थे तो किसी महिला की दर्द से तड़पने की आवाज आई।

उन्होंने फ़ौरन उस आवाज की तरफ गए और और पूछने लगे कौन है या क्या परेशानी है तुम्हे मुझे बताओ मै एक डॉक्टर हूँ। पर उनको न कोई जवाब मिला ना ही उन्हें कोई दिखाई दिया।

कुछ देर बाद वो सोने चले गए, जब वो सो रहे थे तो उनके सपने में एक औरत आई, और उनसे बोली आप डॉक्टर हो मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है मुझे दवाई दे दो।

तभी अचानक से डॉक्टर साहेब ही नींद खुल गई। और वो वापस सो गए, की शायद हो सकता है, रात के समय हुई उस घटना के कारन उन्हें ऐसा सपना आया होगा।

पर उस रात के बाद डॉक्टर को हर रात सपने में वो औरत आती और उन्हें सीने में हो रहे दर्द के बारे में बताती और उनसे दवाई मांगती, डॉक्टर इस बात को समझ नहीं पा रहे थे की आखिर कर उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है।

इस बात का पता करने के लिए उन्होंने उन्होंने हवेली के पुराने मालिक को बुलाया और उससे पुछा। आखिर इस हवेली में ऐसा क्या हुआ था जिसके कारन लोग कहते है की यहाँ चुड़ैल रहती है।

तब उसने बताया की काफी साल पहले इस हवेली में रहने वाली एक औरत की मौत हो गई थी। उस समय, उस महिला के सीने में दर्द हुआ और वो दर्द के मारे तड़पने लगी, समय पे दवाई ना मिलने की वजह से उसकी मौत हुई।

तब से लोगो का कहना है की इस हवेली में रहने वाले लोगो से या रात के समय इस रास्ते से जो भी गुजरता है वो औरत उनसे दवाई मांगती है।

अब डॉक्टर को सारी बाते समझ में आ चुकी थी की, आखिर क्यों ? उन्हें ऐसा सपना आता है। उस रात को डॉक्टर जब सोने गए तो उनके बेड के बगल में एक टेबल रखा हुआ था। उस टेबल पे उन्होंने सीने में दर्द की दवाई रखी और साथ में पानी का ग्लाश।

उनके सोने के बाद सपने में फिर से वो औरत आई, और डॉक्टर से बोली आपका बहुत बहुत धन्यवाद, अपने मुझे दवाई दे दी अब मै मुक्त हु और यहाँ से जा रही हूँ। तभी डॉक्टर की नींद खुली और उन्होंने देखा की वहां दवाई नहीं थी और पानी का ग्लाश भी खाली था। ये सब देख के डॉक्टर समझ गए की उस औरत की इच्छा पूरी हो गई है।

इसके बाद डॉक्टर वहां कई सालो तक आराम से रहे। ना ही उनसे वो और दवाई मांगने आई, और ना उन्हें कभी ऐसा अहसास हुआ की कोई और भी उनके साथ इस हवेली में रहता है। चुड़ैल की कहानी ( chudail ki kahani )

यह भी पढ़े :

अवलोकन – मुझे आशा है कि आपको यह चुड़ैल की कहानी ( Chudail Ki Kahani ) अच्छी लगी होगी! आपको ये कहानी कैसी लगी हमें comment कर के जरूर बताये।

Leave a Comment