Telegram से पैसे कैसे कमाए। Telegram Se Paise Kaise Kamaye
हैलो दोस्तों, आज हम Telegram से पैसे कैसे कमाए ( Telegram Se Paise Kaise Kamaye ) के बारे में जानेंगे। आपलोगो को तो पता ही होगा की आज कल social media प्लेटफार्म पर पैसा कमाना कितना ज्यादा popular हो गया हैं।
लेकिन आज हम लोग एक ऐसे App के बारे में बात करेंगे, जिसमे आप किसी भी social media प्लेटफार्म से ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। मतलब आप महीने के लगभग 20-40 हजार रूपये कमा सकते हैं।
मैं जानकारी के लिए आपको बता दू की कुछ मामलों में Telegram App एकदम whatsapp के जैसा हैं मतलब एकदम Same। लेकिन वही अगर पैसे कमाने की बात की जाये तो Telegram, whatsapp से ज्यादा अच्छा हैं।
आइये जानते हैं की Telegram से पैसे कैसे कमाए। आज के दौर में बहुत से लोग instagram, facebook का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम Telegram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानेगे। आप मेरे इस post को अंत तक पढियेगा।
Telegram की कुछ जानकारी
सवाल | जवाब | |
1. | App का नाम | Telegram App |
2. | App का Size | 28 MB |
3. | App Download Link | Telegram |
4. | Telegram से कितना पैसा कमा सकते हैं | 15,000-30000 प्रतिमाह |
5. | Telegram के फायदे | बहुत सारे फायदे हैं |
6. | Telegram के नुकसान | कुछ भी नहीं |
7. | Telegram में कितना पैसा लगाना पड़ेगा | 0-600 रूपये (कुछ मामले में ) |
8. | पैसे कमाने के तरीके | 15 से ज्यादा तरीके हैं |
9. | कितने समय देना होगा | 3-4 घंटा |
10. | किसे काम करना चाहिए | सभी लोग के लिए महिला/पुरुष /बच्चे |
11. | किन किन तरीके से पैसे ले सकते हैं | सभी indian payment से (UPI, paytm, Bank) |
Telegram क्या हैं?
Telegram एक मैसेजिंग ऐप है जिसका उपयोग text message, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, और अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट को भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। यह एप सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की सुविधा प्रदान करता है जिससे की Telegram का उपयोग करने वालो की निजी जानकारी safe रहती है।
टेलीग्राम की मुख्य विशेषताएँ:
- Group Chat: आप ग्रुप चैट में एक ही बार में कई सारे लोगों के साथ चैट कर सकते हैं।
- Cascading messages: आप एक ही संदेश को कई users को एक साथ भेज सकते है।
- Channel: यहाँ पर आप विशेष विषयों पर अलग से चैनल बना सकते हैं।
- Secure: टेलीग्राम मैसेज्स को एन्क्रिप्ट करके उन्हें सुरक्षित बनाता है ताकि केवल आप और जिसके पास आपने मैसेज किया हैं सिर्फ वो पढ़ सकें।
इसके अलावा, टेलीग्राम आपको ऑनलाइन रहने की स्थिति छिपाने का भी permission देता है.
Telegram से पैसे कमाने के लिए कुछ जरुरी चीजे
दोस्तों, हम सभी जानते हैं की हमारे भारत देश में Telegram से पैसे कमाना बहुत आसान हैं इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी, जो मैं आपको निचे बताने जा रही हूँ।
- एक अच्छा स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए।
- Telegram App पर अपना personal Account
- Telegram chanal
- एक अच्छा internet का होना बहुत जरुरी हैं।
- आपके काम करने की रूचि का होना बहुत ज्यादा importent हैं।
- और एक creative mind का भी होना जरुरी हैं।
Telegram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जाने ( Telegram Se Paise Kaise Kamaye )
Telegram या किसी और सोशल मीडिया platform से पैसे कमाने के लिए, सबसे जरुरी होता है कि आपके पास कुछ फॉलोवर्स का होना अति आवश्यक हैं।
Telegram से Real Money Earn करने के लिए, मै यहाँ आपको उन तरीकों बताने जा रही हूँ जिनसे आप टेलीग्राम का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।
- Affiliate Marketing से पैसे कमाए
- Ads की सेलिंग करके पैसे कमाए
- Link shortner से Telegram में पैसे कमाए
- Telegram Bots बनाकर पैसे कमाए
- Digital एसेट प्रमोट करके Telegram पर पैसा कमाए
- Telegram चैनल बेंचकर
- Online ट्यूशन पढ़ाकर
- Invite system से टेलीग्राम द्वारा पैसे कमाए
आइये, अब Telegram से पैसे कमाने के 8 तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing के जरिये Telegram से पैसे कमाने के लिए एक अच्छा तरीका हैं। सबसे पहले आपको एक किसी भी कम्पनी का Affiliate Marketing के Link कों join करना होगा। और उसे अपने Telegram के page पर share करना होगा।
अब जो कोई भी आपके share किये हुए link से कुछ सामान खरीदता हैं तो उसके बदले आपको कुछ % का कमिशन मिलेगा। जो यह कमिशन 1% से लेकर 50% के बिच ही सिमित रहता हैं। जिसे आप आसानी से Affiliate Marketing के through पैसा कमा सकते हैं।
टेलीग्राम पर Affiliate Marketing ke Deals कों join करने के लिए सबसे अच्छा programs –
- Flipkart Affiliate
- Admitad का Affiliate Program
- Amazon Affiliate
- CPALead Affiliate
- Bluehost Hosting Affiliate
2. Ads की selling करके पैसे कमाए
Telegram से पैसे कमाने का यह एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है, जो कि काफ़ी popular विकल्प है, क्योंकि आजकल के समय में online के जरिये लोग Telegram channel के माध्यम से Ads कों बेचकर पैसे कमा रहे है।
यह किसी companies या किसी Brands के लिए किया जाता हैं। जो ये किसी दूसरे channel का cross promotion होता हैं, और इसे ही हम Ads Selling के नाम से जानते है।
अगर इसे बेचने की बात करें तो इसका एक बहुत ही uniq तरीका हैं, जैसे P2P मतलब किसी Telegram Channel के Admins को पहले संपर्क किया जाता है और फिर उनके साथ एक समझौते के माध्यम से समस्या को हल किया जाता है, और इस तरह Ad की selling करके पैसा कमाया जाता हैं।
3. Link shortner से पैसे कमाए
यदि आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये तरीका आपके लिए एकदम Best हैं। Link shortner एक बहुत ही अच्छी website हैं। जिसके through आप की भी link कों छोटा कर सकते हैं।
Link Shortener से पैसे कमाने के लिए कुछ इस तरह के तरीकों कों अपनाना पड़ेगा। जैसे की आपके पास कोई भी Education से जुड़े कोई भी link कों short करके अपने Telegram के page पर share करना हैं। अब जो कोई भी लोग आपके उस link कों click करेगा तो कुछ सेकेण्ड का Ad दिखाई देगा
अब जितने लोग आपके link पर click करेंगे और जितना ज्यादा click होगा उतना ज्यादा ये website आपको पैसे देगा। 1000 click पर आप लगभग 200- 400 रूपये तक मिल सकते हैं।
Telegram से link shortner से पैसे कमाने के कुछ निम्नलिखित website.
- ShrinkEarn.com
- ShrinMe.io
- Smoner.com
- Za.Gl Shortener
4. Telegram Bots बनाकर पैसे कमाए
Telegram से Bots के जरिये पैसे कमाना बहुत अच्छा तरीका हैं। आइये मैं आपको आज बताउंगी की Telegram Bots क्या हैं। यह एक ऐसा website हैं जो software के द्वारा चलाया जाता हैं। वैसे मैं आपको बता दू की ये एक Telegram Account के जैसा ही हैं।
Telegram Bots एक online platform हैं, यह दूसरे massanger के ऊपर एक competitive Advantage का बहुत फायदा देता हैं।
ये Bots मार्केटिंग Purpose से बनाये जाते है जो रिलेटेड Markets का बहुत ज्यादा Legwork Telegram Bots की help से work करता है।
- जरूरी सूचनाएं को send करने में help करता है।
- किसी चीज को search करने में सहायता करता है।
- Real Time ग्राहक को support करने में help करता है।
- Broad Cast करने में सहायता करता है।
- User को किसी event होने के लिए याद दिलाने मे मदद करता है।
Telegram Bots के कुछ tips –
- टेलीग्राम Bots बनाना बिलकुल आसान हैं।
- टेलीग्राम बोट्स बनाने के लिए दुसरो का सहारा लेने की जरुरत नहीं हैं आप स्वयं बना सकते हैं
- Youtube पर आपको बहुत से ऐसे video tutorial मिल जायेंगे, जिसकी मदद से आसानी से Telegram Bots बना सकते है।
- इन सब Bots को आप sell करके भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
5. Digital Asset प्रमोट करके Telegram से पैसा कमाए
फिर, आप अपने Telegram channel पर Digital Asset कों share कर सकते हैं।
मान लीजिये अगर आपके पास अपना या फिर किसी दूसरे का youtube channel या फिर Blogs हैं तो आप उसका link होने telegram के page पर share कर सकते हैं, और सबसे जरुरी बात की इसके लिए दोनों का monetize होना बहुत जरुरी हैं। और फिर इससे आपकी website या channel पर ट्रैफिक बढ़ती रहेगी और आपकी कमाई भी अच्छी होती रहेगी।
आप लोग अपने चैनल पर ट्रैफिक लाने के लिए social media platform, Blogs आदि का use कर सकते हैं।
6. Telegram चैनल बेंचकर पैसे कमाए
Telegram का उपयोग करना बहुत आसान हैं लेकिन उसमे grow करना या फिर traffic लाना उतना ही मुश्किल हैं। अगर आपके Telegram channel पर एक लाख से ज्यादा user हैं। और आपके पास उसे use करने का समय नहीं हैं तो आप अपने Telegram channel कों बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
और जितना ज्यादा user होंगे उतना ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। अगर आपको Telegram channel कों बेचने के ग्राहक नहीं मिल नही रहे हैं तो आप आसानी से social media platform पर ढूंढ़ सकते हैं।
7. Online ट्यूशन पढ़ाकर Telegram से पैसे कमाए
आप सभी जानते हैं की आज के online के जमाने में पैसा कमाना आसान हो गया हैं उसमे से एक और हैं की अब online से ट्यूशन पढ़ाकर भी पैसा कमाना सकते हैं। इसमें ज्यादा आपको मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
अगर आप एक Teacher या फिर student हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा और सही तरीका है। अब आप को कही भी जाने की जरुरत नहीं हैं ना स्कूल, ना collage और ना ही कही और।
बस आप टेलीग्राम के through अपने student को पढ़ा सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं। शायद आप जानते ही होंगे की whatsapp भी Telegram के जैसा ही हैं इसलिए कुछ लोग और इस काम को whatsapp के जरिये भी पढ़ाकर पैसे कमा रहे हैं पर भी करते हैं।
8. Donation लेकर Telegram से पैसे कमाए
“Telegram में Donation लेकर पैसे कमाने के लिए, सबसे पहले आपको एक Engaging और valuable content वाला group या channel बनाना होगा। यहाँ पर फिर आपको कुछ ज्ञानी बातें, video या कोई post, या तो कोई product, share कर सकते हैं।
जब आप किसी subject से जुड़े अपने channel पर post करते हैं, तो आप अपने कंटेंट के बीच एक Donation बटन Add सकते हैं। और फिर, आप लोगों को donation के लिए encourage कर सकते हैँ।
Donation के लिए आप UPI, या क्रिप्टोकरेंसी का use कर सकते हैं। एक बात आप हमेशा याद रखियेगा कि यह एक धैर्य और नियमित प्रयास की प्रक्रिया है, जिसमें आपको दर्शकों का विश्वास जीतना होगा।”
PC के लिए Telegram Download कैसे करे
आप PC के लिए Telegram डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित Steps का पालन करें:
- Visit the Official Website: आप अपने laptop या Computer में वेब ब्राउज़र खोलें और आधिकारिक Telegram वेबसाइट पर जाएं: https://telegram.org/।
- Select Your Platform: Telegram वेबसाइट की होमपेज पर, विभिन्न प्लेटफ़ॉर्मों के लिए विकल्प दिखाई देंगे। अगर आप Windows PC का उपयोग कर रहे हैं, तो “Windows” icon पर click करें, या अगर आप Mac का उपयोग कर रहे हैं, तो “Mac” पर click करें।
- Download Telegram: “Get Telegram for Windows” या “Get Telegram for macOS” बटन पर click करें, जिस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग आप कर रहे हैं। यह Telegram सेटअप फ़ाइल (Windows के लिए
.exe
और macOS के लिए.dmg
) का डाउनलोड शुरू करेगा। - Install Telegram: Download पूरा होने के बाद, download फ़ाइल को ढूंढें और उस पर डबल-क्लिक करें, ताकि इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो सके। आगे की मार्गदर्शन चित्रों पर दिखाए गए होंगे, जिनका पालन करके Telegram को अपने PC पर इंस्टॉल करें।
- Launch Telegram: इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, आपको अपने डेस्कटॉप पर या आपके Applications फ़ोल्डर में (Mac के लिए) Telegram ऐप का आइकन मिलेगा। Telegram को चालाने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें।
- Sign In or Sign Up: अगर आपके पास पहले से Telegram खाता है, तो आप अपने Login Details का उपयोग करके साइन इन कर सकते हैं। अगर आप Telegram में नए हैं, तो आपको अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके Account बनाना होगा।
- Sync Your Account: Telegram आपसे एक OPT कोड दर्ज करने के लिए पूछ सकता है, जिसे आपके मोबाइल डिवाइस पर भेजा जाएगा। कोड दर्ज करें ताकि आपके खाते की पुष्टि हो सके।
- Start Using Telegram: जब आप लॉग इन हो जाएं, तो आप अपने PC पर Telegram का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
अपना Telegram Account Delete कैसे करे। How To Delete Telegram Account
अपने Telegram Account को Delete के लिए, निम्नलिखित Steps का पालन करें:
कृपया ध्यान दें कि अपने Telegram Account को Delete करने के बाद, आपके chat, contact और data भी हमेसा के लिए Delete हो सकता है।
- Telegram App खोलें: अपने डिवाइस पर Telegram App को Open करे।
- Menuमें जाये: Menu में जाने के लिए ऊपर बाएँ कोने में स्थित तीन-रेखा menu icon (हैम्बर्गर आइकन) पे Click करे।
- Settings पर जाएं: नीचे स्क्रॉल करें और “Settings” पे click करें।
- Privacy and Security: Privacy and Security पे click करे।
- Delete my account : इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करे “Delete my account” का option आएगा उसपे क्लिक करे।
- इसके बाद ये आपसे month पूछेगा की आप अपने हिसाब से month को select कर दे उसके बाद अगर आप select किये गए month तक अगर ऑनलाइन नहीं आते यही तो आपका account खुद ही delete हो जायेगा।